पलामू: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर करीब-करीब पूरे राज्य में भारत बंद की तैयारी चल रही है. वहीं, पलामू में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. जबकि इसके पहले समिति की ओर से एक विशाल जुलूस निकाली जाएगी. माना जा रहा है कि भारत बंद का असर कई चीजों पर पड़ सकता है. हालांकि समिति की ओर से कहा गया कि यह 'भारत बंद' शांतिपूर्ण तरीके से होगा.
इस बीच भारत बंद को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया गया. सीएम अब 21 की जगह 22 अगस्त को पलामू दौरे पर रहेंगे. पलामू सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से सीएम का कार्यक्रम 21 की जगह 22 अगस्त को निर्धारित किया गया है. दरअसल, पलामू में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम 21 अगस्त को निर्धारित किया गया था. सीएम का पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में सीएम मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को पहली किस्त का राशि जारी करेंगे. सीएम की कार्यक्रम की तैयारी पलामू जिला प्रशासन कर रही है. कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चियांकि हवाई अड्डा पर टेंट लगाया गया.