हाथरस :जिले के गांव बिलखौरा खुर्द में राष्ट्रीय राजमार्ग 93 से लेकर गांव तक की 2 किमी की सड़क काफी खराब है. इससे ग्रामीणों समेत बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. नाराज होकर ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल में तालेबंदी कर दी. कई दिनों से स्कूल बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क सही नहीं हो जाती तब तक वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. इसके अलावा स्कूल भी नहीं खुलने देंगे.
कई वर्षों से खराब है सड़क :गांव बिलखौरा खुर्द से लेकर एनएच 93 तक संपर्क मार्ग बेहद खस्ताहाल है. 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सफर करना जान को जोखिम में डालने जैसा है. सड़क कच्ची है, बारिश होने पर कई जगहों पर कीचड़ हो गया है. इससे वाहन चालक समेत बच्चे भी फिसल कर गिर जाते हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी सड़क का ऐसा ही हाल था. ग्रामीण मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उस दौरान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. तत्कालीन तहसीलदार ने गांव पहुंचकर समस्या के समाधान का भरोसा दिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान किया था. इसके बावजूद सड़क सही नहीं करवाई गई. सड़क ठीक कराने के लिए वे सांसद से लेकर विधायक से भी मिल चुके हैं. अब ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप गांव के प्राथमिक विद्यालय में तालेबंदी कर दी है. कई दिनों से स्कूल बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे रास्ता खराब होने के कारण पांचवीं से आगे की पढ़ाई के लिए गांव से बाहर ही नहीं जा पा रहे हैं.