नई दिल्ली:नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने संगठन की 4-0 जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नजर आ रही है.
वरुण चौधरी ने कहा कि हमें विश्वास है कि इस डूसू चुनाव में एनएसयूआई की 4-0 से जीत होगी. यह चुनाव असली छात्र मुद्दों को उठाने और विश्वविद्यालय के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए है. छात्रों के कल्याण के लिए एनएसयूआई अपनी मैनिफेस्टो को शनिवार दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. इस मैनिफेस्टो में छात्र अनुभव को बेहतर बनाने और पारदर्शी, समावेशी नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट कदम उठाए जाएंगे. बता दें, जैसे-जैसे डूसू चुनाव नजदीक आ रहे हैं, एनएसयूआई सहित सभी संगठनों ने छात्रों के बीच में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.
डूसू चुनावों के लिए एनएसयूआई के आधिकारिक उम्मीदवार:
अध्यक्ष: रौनक खत्री