नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स (खेल) कोटे में स्नातक दाखिले के लिए ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया है. ईसीए के ट्रायल 12 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेंगे. खेल के ट्रायल 20 से 22 अगस्त तक होंगे. ईसीए ने इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किए, जिसके मुताबिक इन तारिखों पर ट्रायल आयोजित किए जाएंगे.
- रचनात्मक लेखन हिंदी और अंग्रेजी के लिए ट्रायल 16 अगस्त को हंसराज कालेज में आयोजित किया जाएगा
- भारतीय लोक नृत्य के लिए ट्रायल 20 से 21 अगस्त तक, पश्चिमी नृत्य के लिए ट्रायल 21 से 22 अगस्त तक और कोरियोग्राफी के लिए 23 अगस्त को माता सुंदरी कालेज में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे
- हिंदी वाद-विवाद के ट्रायल 12 से 13 अगस्त के बीच और अंग्रेजी वाद-विवाद के ट्रायल 13 से 22 अगस्त के बीच रामजस कॉलेज में होंगे
- फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग और एनिमेशन जैसे डिजिटल मीडिया के लिए ट्रायल महाराजा अग्रसेन कॉलेज में क्रमश: 20, 21 और 22 अगस्त को होंगे
- स्केचिंग और पेंटिंग आदि के ट्रायल 20 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक चलेंगे
- मूर्तिकला के लिए ट्रायल 23 अगस्त को राजधानी कॉलेज में होंगे.
- 12 से 22 अगस्त के बीच भारतीय शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल भारती कॉलेज में होंगे
- 22 से 23 अगस्त के बीच पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के भी ट्रायल भारती कॉलेज में होंगे
- 20 से 21 अगस्त के बीच भारतीय वाद्य संगीत के ट्रायल भारती कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे
- पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच भारती कॉलेज आयोजित होंगे
- भारतीय वाद्य संगीत के ट्रायल 20 से 21 अगस्त के बीच भारती कॉलेज में आयोजित होंगे
- पश्चिमी वाद्य संगीत के ट्रायल 22 से 23 अगस्त के बीच भारती कॉलेज में होंगे
- थिएटर के लिए ट्रायल 12 से 21 अगस्त के बीच मिरांडा हाउस कॉलेज आयोजित किए जाएंगे
- क्विज के लिए ट्रायल 20 अगस्त को दौलत राम कालेज में और डिविनिटी के लिए ट्रायल 13 अगस्त को गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में होंगे
- योग के लिए ट्रायल 21 और 22 अगस्त के बीच पीजीडीएवी कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे.
- अधिक जानकारी के लिए छात्र डीयू का सीएसएएस दाखिला पोर्टल देख सकते हैं
ये है खेल के ट्रायल का कार्यक्रम
20 अगस्त:तीरंदाजी के ट्रायल हंसराज कालेज में, एथलेटिक्स के ट्रायल यूनिवर्सिटी पोलो मैदान, बैडमिंटन के ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, बास्केटबाल के ट्रायल सेंट स्टीफेंस कालेज में, क्रिकेट के ट्रायल श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, फुटबाल पुरुष ट्रायल रग्बी स्टेडियम में, फुटबाल महिला ट्रायल जीसस एंड मेरी कालेज, जिम्नास्टिक के ट्रायल जिम्नास्टिक अकादमी धुलसिरस सेक्टर 24 द्वारका में, हॉकी पुरुष के ट्रायल श्यामलाल कॉलेज, टेनिस के ट्रायल श्री वेंकेटश्वरा कॉलेज, टेबल टेनिस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भारतोलन के ट्रायल रामानुजन कॉलेज में होंगे.