नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ(DUSU) कार्यालय में रविवार तड़के सुबह तीन-चार बजे की गई तोड़फोड़ के मामले में डीयू प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी में एक चेयरमैन और तीन सदस्य रखे गए हैं. कमेटी सात दिन में घटना से संबंधित जांच रिपोर्ट तैयार करके सौंपेगी.
डीयू कुलसचिव डॉक्टर विकास गुप्ता द्वारा गठित कमेटी में डीयू की प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी को चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर रंजन कुमार त्रिपाठी, डूसू के स्टाफ एडवाइजर प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार और ज्वाइंट प्रॉक्टर प्रोफेसर गीता सहारे को सदस्य बनाया गया है. बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रविवार को DUSU के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, सचिव अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैंसला के कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप DUSU उपाध्यक्ष अभि दहिया और एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ताओं पर लगाया था. डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने थाने में भी इसकी शिकायत दी थी.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले पर पहली बार सामने आए डूसू अध्यक्ष, आरोपों को बताया NSUI का चुनावी षड्यंत्र