दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU EC चुनाव में एक-एक सीट पर NDTF और DTF की जीत, AC के छह पदों पर इनका कब्जा - DU EC ELECTION RESULTS

दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

डीयू में ईसी चुनाव नतीजे आए
डीयू में ईसी चुनाव नतीजे आए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2025, 8:30 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद (ईसी) चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए. नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के प्रो. सुनील शर्मा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वह लगातार दूसरी बार ईसी में सदस्य चुने गए हैं. डेमाक्रेटिक टीचर फ्रंट (डीटीएफ) ने ईसी में जगह बनाई है. डीटीएफ के उम्मीदवार प्रो. मिथुराज धुसिया जीतने में कामयाब रहे. एकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (एएडीटी) की प्रत्याशी प्रो. रिचा राज जीत दर्ज नहीं कर सकीं. इससे पहले एएडीटीए की प्रो. सीमा दास ईसी में सदस्य थीं.

19 पदों के मतों की गिनती शनिवार को:अकादमिक परिषद (एसी) में सात पदों पर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. शेष 19 पदों के मतों की गिनती शनिवार को होगी. ईसी में एनडीटीएफ के प्रत्याशी प्रो. सुनील शर्मा कोटे से अधिक वोट लाने में कामयाब रहे. उन्होंने जीत के लिए जरूरी 2828 से अधिक 3644 वोट हासिल किए. डीटीएफ के प्रो. मिथुराज धुसिया को 2852 वोट हासिल हुए हैं.

एएडीटीए की रिचा राज को 2563 वोट ही मिले. जीत के लिए कोटा 2800 से अधिक का था, ऐसे में मिथुराज धुसिया को ज्यादा वोट मिलने के लिए ईसी की दूसरी सीट के लिए वह विजयी रहे. गुरुवार को एसी व ईसी के लिए मतदान संपन्न होने के बाद शुक्रवार को मतगणना शुरू हुई. सुबह से ही शिक्षक संगठन अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे करते रहे.

26 सीटों के लिए 40 उम्मीदवार: ईसी की दो सीटों के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में एनडीटीएफ और डीटीएफ के प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहाराया. ईसी के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें रिचा राज, विकास कुमार व आर मेहता जीत हासिल नहीं कर सके. अकादमिक परिषद की 26 सीटों के लिए 40 उम्मीदवार मैदान में थे. एनडीटीएफ ने आठ प्रत्याशी खड़े किए थे. इनमें छह प्रत्याशी जीत गए हैं. जीतने वालों में डा. हरेंद्र तिवारी, डा. धनपाल सिंह, डा. अंकित अग्रवाल, डा. रति ढिल्लो, डा. विवेक चौधरी, डा. अश्विनी सिहवाल शामिल हैं. जबकि कामन टीचर यूनियन की डा. माया जॉन ने भी एसी में जीत हासिल की है.

बात दें कि कि शेष मतों की गिनती शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी. शनिवार शाम तक शेष 19 पदों के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. बता दें कि गुरुवार को एसी के लिए 83.5 प्रतिशत और ईसी के लिए 82.5 शिक्षकों ने मतदान किया था.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details