नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मचारियों को नियमित करने समेत उनकी अन्य मांगों को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है. इसी साल अगस्त में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी डीटीसी कर्मचारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने बस में सफर भी किया था. राहुल गांधी ने तब एक्स पर पोस्ट डालकर डीटीसी के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने समेत अन्य मांगों को उठाया था.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की ओर से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा है कि 14 से 15 वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को अभी तक स्थायी नहीं किया गया है, जोकि अन्यायपूर्ण है, यह कर्मचारी वर्षों से पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वर्तमान में डीटीसी के कर्मचारियों को मात्र 816 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलता है. इतनी महंगाई में परिवारों के भरण-पोषण करने के लिए अपर्याप्त है. समान वेतन का नियम लागू किया जाए और संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाए.
डीटीसी कर्मचारियों का भविष्य खतरे में:पत्र में चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि डीटीसी के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाने की बजाय बसों का संचालन प्राइवेट कंपनियों को सौंपा जा रहा है. ये डीटीसी कर्मचारियों के भविष्य को खतरे में डालता है. कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बसों की संख्या में वृद्धि कर डीटीसी के संचालन को सुदृढ़ किया जाए. पत्र में चंद्रशेखर ने कहा है कि डीटीसी कर्मचारियों के व्यापक हितों को देखते हुए इन मांगों पर विचार करते हुए त्वरित कदम उठाएं और डीटीसी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें.