नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला राजघाट डिपो से आया है, जहां एक इलेक्ट्रिक बस में चार्जिंग के दौरान आग लगी है. इस हादसे में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बस चार्जिंग पर होने के कारण खाली थी, जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में आग लगने की घटना हुई थी. दिल्ली में डीटीसी की 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें संचालित है. ये बसें जेबीएम कंपनी द्वारा बनाई गई है. डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि वह राजघाट डिपो-2 के सामने से गुजर रहे थे. उस समय उन्होंने धुआं उठते हुए देखा तो डिपो के अंदर पहुंचे. अंदर देखा तो एक गाड़ी बहुत तेज ब्लास्ट कर रही थी. वहां कुछ समय में फायर ब्रिगेड और पुलिस भी पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक पूरी गाड़ी खाक हो चुकी थी.
बुराड़ी डिपो में भी चार्जिंग के दौरान लगी थी बस में आग:बता दें, इससे पहले 16 अक्टूबर को भी दिल्ली के बुराड़ी डिपो में दोपहर को चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस में आग लग थी. इसके चलते डिपो में भगदड़ मच गई थी. वहां खड़ी अन्य बसों को डिपो से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.
राजघाट डिपो में DTC की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग (ETV BHARAT) बुराड़ी डिपो में भी आग लगने की घटना बस चार्ज करने के दौरान ही हुई थी. बस में आग लगने से डिपो में भगदड़ मच गई और अन्य चालक-परिचालक बस को लेकर डिपो से भागने लगे थे. गनीमत रही की चलती बस में आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया गया था कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. गौरतलब है कि, दिल्ली में करीब 7,500 बसें सड़कों पर चलाई जाती हैं, जिनमें रोजाना करीब 40 लाख यात्री सफर करते हैं. इन बसों में 2,000 इलेक्ट्रिक बसे हैं, जो विभिन्न डिपो से संचालित की जाती है.
ये भी पढ़ें:
- डीटीसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- कम वेतन में नहीं चला पा रहे परिवार, नौकरी छोड़ने को मजबूर
- IIT दिल्ली के विशेषज्ञ पता लगाएंगे बसों में आग लगने का कारण, जांच के लिए टीम गठित
- दिल्ली के महिपालपुर इलाके में धू-धूकर जल गई DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो - DTC Bus Fire Incident