सूरजपुर: सूरजपुर में एक शराबी शिक्षक हर दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और बच्चों को गाली-गलौज देता है. बच्चों की शिकायत पर परिजन स्कूल आए और शिक्षक से बात करने का प्रयास किया तो शिक्षक पहले से नशे में टल्ली थे और परिजनों को भी धमकी देने लगे. वहीं, स्कूल के अन्य शिक्षकों का कहना है कि ये हर दिन का है. हर दिन ये शिक्षक नशे में स्कूल आते हैं और हाजिरी लगाकर बच्चों के साथ गाली गलौज करके फिर चला जाता है.
शराबी शिक्षक बच्चों को देते हैं गंदी गालियां:दरअसल, ये पूरा वाकया सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुरताछाता पारा का है. यहां के हेडमास्टर समय लाल सिंह हमेशा शराब पीकर ही स्कूल पहुंचते हैं. हर दिन ये स्कूल के बच्चों को गंदी गालियां देने के बाद मारते-पीटते भी हैं. बच्चियों के साथ भी ये इसी तरह की हरकत करते हैं. परेशान स्टूडेंट्स ने परिजनों से शिक्षक की शिकायत की. शिकायत के बाद शराबी हेडमास्टर से बात करने बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर परिजनों ने पाया कि शिक्षक नशे में टल्ली हैं.