उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गेस्ट हाउस में शराबी का उत्पात, युवक ने की जमकर तोड़फोड़, तमाशबीन बनी खड़ी रही पुलिस - Drunkard riot in Agra

आगरा के ताजगंज के गेस्ट हाउस में नशे में धुत एक युवक ने जमकर तोड़फोड़ की. शराबी के रसूख को देखकर मौके पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही. पुलिस ने मामले में जब एक्शन लिया, तब तक उसकी काफी फजीहत हो चुकी थी.

Drunkard riot in guest house
गेस्ट हाउस में शराबी का उत्पात

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 10:24 PM IST

पुलिस की मौजूदगी में युवक ने की तोड़फोड़

आगरा: ताजगंज गेस्ट हाउस में नशे में धुत एक युवक ने जमकर तोड़फोड़ की. इसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. शराब के नशे में गेस्ट हाउस स्टाफ से कहासुनी के बाद यह शख्स अपना आपा खो बैठा और पुलिस के सामने ही उसने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद खुली और उसके बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई.

शराबी ने की गेस्ट हाउस में तोड़फोड़: ताजगंज स्थित एक गेस्ट हाउस पर एक युवक दीपक यादव का उत्पात मचाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक शराब के नशे में तोड़फोड़ करता और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्रता करता दिख रहा है. हालांकि, घटना चार दिन पुरानी 21 फरवरी की बताई जा रही है. लेकिन, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सारा तमाशा पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था. पुलिस उसको रोकने के बजाय तमाशबीन बनी खड़ी रही.

बड़े प्रशासनिक अधिकारी का रिश्तेदार बताकर दिखाई धौंस:21 फरवरी को मैनपुरी का रहने वाला दीपक यादव नाइट स्टे के लिए फतेहाबाद रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में कमरा लिया था. गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने आरोप लगाया कि शाम को दीपक शराब पीटकर गेस्ट हाउस लौटा और स्टाफ से बदतमीजी करने लगा. अपने आप को एक बड़े पुलिस प्रशासनिक अधिकारी का रिश्तेदार बता रहा था. विवाद बढ़ने पर कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया. लेकिन, पुलिस को देखकर भी दीपक नहीं रुका. अपनी कार से पाना निकालकर गेस्ट हाउस के गेट को तोड़ डाला. बड़ा अधिकारी का रिश्तेदार होने की बात सुनकर पुलिस भी मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. लेकिन, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

देरी से कार्रवाई पर पुलिस की सफाई:वहीं इस पूरे मामले में थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने के मामले में कार्रवाई की गई. गेस्ट हाउस मालिक की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर लिखित शिकायत मिलेगी तो आरोपी पर मामला दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : किशोरी को प्रेमी ने कोठे पर बेचा; 10 दिन पहले किया था सौदा, पीड़िता ने बताई कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details