उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलते ऑटो में नशे में धुत दरोगा ने शिक्षिका से की छेड़खानी, बेटी के सामने हाथ पकड़कर खींचा; सस्पेंड, मुकदमा भी दर्ज - Inspector molested female teacher - INSPECTOR MOLESTED FEMALE TEACHER

नशे में धुत दरोगा ने चलते टेंपो में महिला शिक्षक के साथ छेड़छाड़ की. दरोगा ने महिला की बेटी के सामने उसे खींचने का प्रयास किया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे पुलिसिया अंदाज में धमकाया. आरोप है कि दरोगा ने थाने में बंद कर खाल खींच लेने की धमकी दी.

प्रतापगढ़ में दरोगा ने शिक्षिका से की छेड़खानी.
प्रतापगढ़ में दरोगा ने शिक्षिका से की छेड़खानी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 2:05 PM IST

प्रतापगढ़ में दरोगा ने शिक्षिका से की छेड़खानी. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रतापगढ़:नशे में धुतदरोगा ने चलते टेंपो में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की. दरोगा ने महिला की बेटी के सामने उसे खींचने का प्रयास किया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे पुलिसिया अंदाज में धमकाया. आरोप है कि दरोगा ने थाने में बंद कर खाल खींच लेने की धमकी दी. दरोगा प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तैनात था. उसका नवाबगंज थाने में ट्रांसफर किया गया था. दरोगा थाने जवाइन करने ही जा रहा था, इस बीच उसने ऑटो में शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. फिलहाल उसके मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उसे हिरासत में लेते हुए केस दर्ज किया गया है. एसपी के आदेश पर विभागीय कार्रवाई भी क जा रही है.

पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है. अंतू थाना क्षेत्र के जोगीपुर सड़वा चंद्रिका में तैनात महिला टीचर लालंगज में अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहती हैं. गुरुवार को शिक्षिका अपनी बेटी के साथ एक धार्मिक स्थल से दर्शन कर ऑटो से लौट रही थीं. इस दौरान ऑटो में पीछे की सीट पर नशे में धुत नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा राम केवल यादव बैठा था. राम केवल को पुलिस लाइन से नवाबगंज पोस्टिंग दी गई थी. वह थाने ज्वाइन करने ही जा रहा था. कुछ देर के बाद चलती ऑटो में दरोगा महिला से उसकी बेटी के सामने ही छेड़छाड़ करने लगा.

मैं दरोगा हूं...रानी बनाकर ले जाऊंगा:महिला टीचर ने पुलिस को बताया है कि नशेड़ी दरोगा ऑटो में ही उसे छूने की कोशिश करने लगा. इतना ही नहीं, दरोगा ने शिक्षिका का हाथ पकड़कर जबरन अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया. विरोध करने पर महिला टीचर और उसकी बेटी को धमकाया. साथ ही थाने ले जाकर खाल उतारने की धमकी दी. महिला टीचर ने बताया कि अपना आईकार्ड दिखाते हुए दरोगा ने कहा कि मैं नवाबगंज थाने का दरोगा हूं. तुमको रानी बनाकर अपने साथ ले जाऊंगा. अगर कहीं पर शिकायत की तो मां-बेटी को थाने में बंद कर खाल खींच लूंगा.

ठीक से खड़े भी नहीं पा रहा था दरोगा:दरोगा राम केवल यादव की छेड़खानी से डरी सहमी महिला शिक्षक बेटी को लेकर लालगंज थाने पहुंची. जहां उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ शिकायत की. इधर जब आरोपी दरोगा राम केवल यादव नवाबगंज थाने पहुंचा तो बताया जाता है कि वह ठीक ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. इसके बाद थानेदार ने इसकी जानकारी एसपी को दी. एसपी के आदेश पर दरोगा का मेडिकल कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उसे हिरासत में लिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने आरोपी दरोगा राम केवल यादव को सस्पेंड कर दिया है.

मामले को लेकर एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय ने बताया कि दरोगा राम केवल यादव को पुलिस लाइन प्रतापगढ़ से नवाबगंज थाने में पोस्टिंग दी गई थी. गुरुवार को राम केवल ऑटो रिक्शा से नवाबगंज थाने जा रहा था. इस दौरान ऑटो में एक महिला भी बैठी हुई थी, जिसने लालगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि एक उप निरीक्षक जो कि नशे की हालत में था, उसने उसके साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार किया है. शिकायत पर तुरंत उप निरीक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. इधर, दरोगा के थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में खरीदारी कर लौट रहे दारोगा की पत्नी की चेन लूट भाग लुटेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details