प्रतापगढ़:नशे में धुतदरोगा ने चलते टेंपो में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की. दरोगा ने महिला की बेटी के सामने उसे खींचने का प्रयास किया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे पुलिसिया अंदाज में धमकाया. आरोप है कि दरोगा ने थाने में बंद कर खाल खींच लेने की धमकी दी. दरोगा प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तैनात था. उसका नवाबगंज थाने में ट्रांसफर किया गया था. दरोगा थाने जवाइन करने ही जा रहा था, इस बीच उसने ऑटो में शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. फिलहाल उसके मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उसे हिरासत में लेते हुए केस दर्ज किया गया है. एसपी के आदेश पर विभागीय कार्रवाई भी क जा रही है.
पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है. अंतू थाना क्षेत्र के जोगीपुर सड़वा चंद्रिका में तैनात महिला टीचर लालंगज में अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहती हैं. गुरुवार को शिक्षिका अपनी बेटी के साथ एक धार्मिक स्थल से दर्शन कर ऑटो से लौट रही थीं. इस दौरान ऑटो में पीछे की सीट पर नशे में धुत नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा राम केवल यादव बैठा था. राम केवल को पुलिस लाइन से नवाबगंज पोस्टिंग दी गई थी. वह थाने ज्वाइन करने ही जा रहा था. कुछ देर के बाद चलती ऑटो में दरोगा महिला से उसकी बेटी के सामने ही छेड़छाड़ करने लगा.
मैं दरोगा हूं...रानी बनाकर ले जाऊंगा:महिला टीचर ने पुलिस को बताया है कि नशेड़ी दरोगा ऑटो में ही उसे छूने की कोशिश करने लगा. इतना ही नहीं, दरोगा ने शिक्षिका का हाथ पकड़कर जबरन अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया. विरोध करने पर महिला टीचर और उसकी बेटी को धमकाया. साथ ही थाने ले जाकर खाल उतारने की धमकी दी. महिला टीचर ने बताया कि अपना आईकार्ड दिखाते हुए दरोगा ने कहा कि मैं नवाबगंज थाने का दरोगा हूं. तुमको रानी बनाकर अपने साथ ले जाऊंगा. अगर कहीं पर शिकायत की तो मां-बेटी को थाने में बंद कर खाल खींच लूंगा.