राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे में मेडिकल छात्रों ने छात्राओं के साथ की बदसलूकी, दो सीनियर छात्र निलंबित - Medical collage jhalawar - MEDICAL COLLAGE JHALAWAR

झालावाड़ में नशे में दो मेडिकल छात्रों द्वार जूनियर के साथ अभद्रता करने पर डीन ने दोनों सीनियर को क्लास से निलंबित कर दिया है.

दो सीनियर छात्र निलंबित
दो सीनियर छात्र निलंबित (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 9:44 AM IST

झालावाड़.जिले के मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स को लगी नशे की लत अब सर चढ़कर बोलने लगी है. यहां के दो सीनियर छात्रों के द्वारा शराब के नशे में तीन जूनियर छात्राओ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी आने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन ने दोषी छात्रों के खिलाफ करवाई करते हुए उन्हें तीन माह के लिए कक्षाओं से निलंबित कर दिया है. साथ ही कॉलेज प्रशासन के द्वारा दोनों छात्रों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं दोनों को मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल खाली करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

मामले में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन सुभाष जैन ने बताया कि पिछले दिनों दिनों मेडिकल कॉलेज परिसर के मेंन गेट पर मेडिकल कॉलेज की 3 जूनियर छात्राएं आपस मे बात कर रही थी उसी दौरान दो सीनियर छात्र रोहित जाखड़ व देवेश जांगिड़ शराब के नशे में उनके पास पहुंचे और उनसे बदसलूकी करने लगे छात्राओं ने बताया कि दोनों शराब के नशे में धुत थे. वहीं दोनों के पास शराब की बोतले भी थी. इधर बदसलूकी के बाद छात्राएं वहां से जाने लगी तो दोनों छात्रों ने उन्हें जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया इस दौरान छात्रों के द्वारा छात्राओं को धमकी दी गई कि वह इस बात की शिकायत किसी से ना करें.

पढ़ें: आईटीआई कॉलेज में रैगिंगः छात्र को चाकू दिखाकर की मारपीट, क्लास रूम में बनाया मुर्गा - Ragging of student

छात्राओ ने मिलकर की सीनियर की शिकायत : सीनियर छात्रों द्वारा की गई बदसलूकी के बाद तीनों छात्राएं डर गई. अपने परिवार से दूर रही छात्राओं ने अपनी साथी छात्राओं की मदद ली. मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज के डीन सुभाष जैन से मुलाकात की व दोनों सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की लिखित शिकायत सौंपी.

अनुशासन समिति में पहुंचा मामला,जांच में दोषी मिले छात्र :मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई बदसलूकी के मामले को मेडिकल कॉलेज के डीन सुभाष जैन ने गंभीरता से लिया तथा मामले में 9 सदस्यी टीम के द्वारा शिकायत की जांच करवाई गई. कमेटी ने सभी पहलुओं से जांच के बाद छात्र देवेश व रोहित को दोषी माना और उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की, जिसके बाद डीन ने कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया.

मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स में नशे की लत हावी :गत दिनों मेडिकल स्टूडेंट्स ने यहां देर रात शराब की बंद दुकान में शराब लेने के लिए दुकान में तोड़ फोड़ की थी. इसके बाद शराब व्यवसायी ने कालेज छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details