सिरमौर:नाहन के आदर्श अग्निशमन केंद्र परिसर में रविवार देर रात शराब के नशे में धुत्त एक शख्स ने खूब हुड़दंग मचाया. सरकारी कार्यालय में यह हंगामा देख मौके पर मौजूद लोग भी दंग रहे गए. जानकारी के मुताबिक ये व्यक्ति अग्निशमन विभाग का ही कर्मी बताया जा रहा है. नशे में धुत्त इस कर्मी ने ना केवल कार्यालय के मेन गेट के दरवाजे पर लगा शीशा तोड़ दिया, बल्कि ऑफिस में मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज भी किया.
हंगामा बढ़ता देख इसकी सूचना शहर की गुन्नूघाट पुलिस चौकी व विभागीय अधिकारी को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. इस हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें संबंधित कर्मी शराब के नशे में धुत्त अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहा है.
फायर स्टेशन पर कर्मी ने शराब के नशे में तोड़ा मेन गेट (ETV Bharat) ऑफिस में मौजूद अन्य फायर कर्मचारी शख्स को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन शराब के नशे में चूर कर्मी जमकर गाली-गलौज करता रहा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति पांवटा साहिब अग्निशमन विभाग में ही तैनात है, जो रविवार देर शाम शराब के नशे में अग्निशमन केंद्र नाहन पहुंचा था.
फायर स्टेशन पर कर्मी ने मचाया हुड़दंग (ETV Bharat) हालांकि कर्मी ने वर्दी नहीं पहनी थी और वह सादे कपड़ों में था. उधर देर रात साढ़े बजे तक गुन्नूघाट पुलिस टीम अग्निशमन केंद्र में ही मौजूद थी. बताया जा रहा है कि विभाग के कमांडेंट भी मौके पर मौजूद थे, जिनके साथ चर्चा कर पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जानकारी जुटा रही है. गुन्नूघाट पुलिस चौकी के मुताबिक मामले को लेकर विभागीय अधिकारी से जानकारी ली जा रही है. मामले की जांच के बाद ही इस संदर्भ में जानकारी साझा की जा सकती है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:'नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त, ड्रग माफिया से निपटने के लिए पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम लागू'