सिरसा:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जिसके चलते 20 साल बाद पुलिस ने सिरसा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सिरसा पुलिस का कहना है कि 20 साल बाद उन्होंने नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र बीरबल राम निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
117 कट्टे डोडा चूरा पोस्त के बरामद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग रोड क्षेत्र से डोडा चूरा पोस्त से भरे एक ट्रक को काबू किया है. ट्रक की तलाशी लेने पर 117 प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ 2245 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.