चित्तौड़गढ़. सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान गेहूं की आड़ में डोडाचूरा की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 3 क्विटंल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिकअप की एस्कोर्टिंग कर रही एक कार को भी जब्त किया है. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई गई.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाें की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबतसिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के नेतृत्व में संजय शर्मा थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा व टीम की ओर से हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान हाइवे रोड पर अहीरपुरा के पास नीमच की ओर से एक कार आई. इसे रोककर पूछताछ कर रहे थे कि कार के पीछे एक पिकअप आई. जिसके चालक व उसके साथी को कार चालक ने भागने का इशारा किया.