राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गायों के चारे की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 70 लाख का डोडा पोस्त जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार - DRUG SMUGGLER ARRESTED

चूरू में पुलिस ने मादक पदा​र्थों की तस्करी के मामले में तीन आरोपियों और जैसलमेर जिले की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Drug Smuggler Arrested
सरदारशहर पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2025, 3:53 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 5:27 PM IST

चूरू/ जैसलमेर: चूरू जिले की सरदारशहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 70 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त और अफीम बरामद कर ट्रक को जब्त किया है. इसी प्रकार जैसलमेर जिले में पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि ट्रक में गाय के चारे की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने सरदारशहर रतनगढ़ मेगा हाइवे पर राजा गार्डन के पास कार्रवाई करते हुए ट्रक से कुल 4 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त छिलका और 220 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर पंजाब निवासी बलजीतसिंह, गुरप्रीत सिंह और संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है.

सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई (ETV Bharat Churu)

पढ़ें: खून तस्करी के मामले में सवाई माधोपुर ब्लड बैंक का मैनेजर गिरफ्तार

पंजाब ले जा रहे थे मादक पदार्थ:उन्होंने बताया कि तस्कर डोडा पोस्त चित्तौड़गढ़ से पंजाब ले जा रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी आगे पंजाब में किसे सप्लाई करने जा रहे थे.

दो तस्कर गिरफ्तार:वहीं,जैसलमेर में दो अलग अलग मामलों में तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई में जिले की सांकड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन 'मद मर्दन' के तहत 1 किलो 673 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सांकड़ा थाना पुलिस ने 40 वर्षीय हैदर खां पुत्र जुसब खां निवासी सादीरों की ढाणी पुलिस को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि 35 वर्षीय कल्याणसिंह पुत्र जुगतसिंह को 11 ग्राम एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jan 30, 2025, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details