दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधानसभा में नशे के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले केजरीवाल, गुजरात से देश में फैल रहा ड्रग्स

-विधानसभा में नशे के खिलाफ प्रस्ताव पर अरविंद केजरीवाल बोले- गुजरात से देशभर में फैल रहा ड्रग्स

दिल्ली विधानसभा में अमित शाह पर बरसे केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा में अमित शाह पर बरसे केजरीवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 15 hours ago

Updated : 11 hours ago

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा सत्र के अंतिम दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में ड्रग्स और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर खुलकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश में जहां भी ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है, वह सब समुद्री रास्ते से गुजरात के मुद्रा पोर्ट पर आया और वहां से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया गया है.

दरअसल, विधानसभा में नशे के खिलाफ चर्चा के प्रस्ताव पर सदन में अपनी बात रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम मर्डर हो रहे हैं. लेकिन भाजपा कहती है लॉ एंड ऑर्डर मुद्दा नहीं है. सरेआम व्यापारियों को धमकियां मिल रही है. सरेआम गैंगस्टर व्यापारियों की दुकानों पर गोलियां बरसा रहे हैं और भाजपा नेता कहते हैं यह कोई मुद्दा ही नहीं है. गृहमंत्री के घर के 30 किलोमीटर के अंदर घटनाएं हो रही है, आज दिल्ली में ट्रिपल मर्डर हुआ है, भाजपा वाले कहते हैं ये कोई मुद्दा नहीं है.

दिल्ली में नशा कहां से आ रहा है?: केजरीवाल ने कहा, मेरे ऊपर जितने हमले करवा लो, यह मुद्दा तो उठाता ही रहूंगा. जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं, तबसे कानून व्यवस्था चरमरा गई है. जहां भी जाता हूँ, लोग कान में आकर कहते हैं नशे के मुद्दे को उठाओ. मुद्दा यह भी है कि पिछले पांच साल में नशे का कारोबार बढ़ गया है. कठपुतली कॉलोनी के अंदर नशे की वजह से 300 बच्चों की मौत हो चुकी है. एक रिपोर्ट में डीडीए के अधिकारी बता रहे थे. दिल्ली में नशा कहाँ से आ रहा है? यह सदन में केजरीवाल ने विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में गुजरात से आS 1289 किलो कोकीन पकड़ी गई. 15 अक्टूबर को नारकोटिक्स ब्यूरो ने गुजरात से 700 किलो भारी मात्रा से कोकीन पकड़ा, गुजरात मे पकड़ी गई.

दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों से पकड़ी गई ड्रग्स का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में नशे की फैक्टरी चल रही है. गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से सितंबर 2021 में 3000 किलो हेरोइन पकड़ी गई. 24 हज़ार किलो हेरोइन बिना पकड़े देश के अंदर निकल गयी. ढाई लाख करोड़ के ड्रग गुजरात के अंदर पकड़ी गई. निष्कर्ष निकलता है समुद्री रास्ते से गुजरात में ड्रग्स आती है तो देश के अन्य राज्यों में आपूर्ति होती है. ऐसे में प्रश्न तो उठता है इस पर नियंत्रण कौन कर सकता है अमित शाह, क्योंकि वह गृहमंत्री हैं. गुजरात उनका होम स्टेट है. सब जानते हैं जिस पोर्ट से यह आ रहा है वह अमित शाह के दोस्त का है. तो क्या यह सब मिलीभगत से हो रहा है? केजरीवाल ने विधानसभा में यह सवाल किया?

अडानी की बिजली कंपनी पर बोले केजरीवाल:केजरीवाल ने कहा कि बिजली के ऊपर अमेरिका के जस्टिस विभाग ने अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप 12 हज़ार मेगावाट की सोलर एनर्जी बनाने वाले थे, जिसके लिए रिश्वत की पेशकश की गई. केजरीवाल ने कहा, "मेरे ऊपर भी दबाव डाला गया कि बिजली कंपनी अडानी ग्रुप को सौंप दो. मैंने नहीं दिया. दिल्ली में बीजेपी को वोट दे दिया तो बिजली अडानी को सौंप दी जाएगी. बिजली इतनी महंगी हो जाएगी कि लोगों को बिल देना मुश्किल हो जाएगा."

पंजाब की घटना पर जताया दुःख:दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने पंजाब में घटी एक घटना पर दुःख जताया. उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के ऊपर किसी ने गोली चलाने की कोशिश की. वह सुरक्षित है. इसके पीछे बड़ी-बड़ी ताकते शामिल है. जो पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करना चाहती है. आज जिस तरह से पंजाब में पुलिस ने बहादुरी की मिसाल पेश किया, यह काबिले तारीफ है. पंजाब में जब यह घटना घटी तो पूरी बीजेपी, पूरी मीडिया पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की पोजीशन खराब होने को उठाने चालू कर दिया. पंजाब में तो हमने एक घटना को घटने से रोक लिया. लेकिन दिल्ली गैंगस्टर के कब्जे में है. जगह-जगह नशा दिख रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, और बीजेपी चुप है.

बड़ा पर्दाफाश का ऐलान:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन बाद मैं इनका बहुत बड़ा पर्दाफाश करने जा रहा हूं. इन लोगों ने बड़े स्तर के ऊपर दिल्ली में वोट काटने का षड्यंत्र शुरू कर दिया है. मेरे पास सबूत आ गए हैं, गवाह आ गए हैं, पूरे देश के सामने इनकी पोल खोलूंगा. पूरे देश को बताऊंगा कि कैसे ये महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव जीते. और किस तरह से ये चुनाव जीतते हो. ये लोग ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतते हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : 11 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details