राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्लाई की आड़ में ट्रक में मादक पदार्थों की तस्करी, 29 लाख का डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार - Doda sawdust seized in Chittorgarh - DODA SAWDUST SEIZED IN CHITTORGARH

सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 29 लाख का डोडाचूरा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Doda sawduat worth Rs 29 lakh seized
29 लाख का डोडाचूरा जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 7:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गुरुवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में भरी प्लाई की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा 2 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 29 लाख रुपए बताई गई.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन नार्कोस अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ़ से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी थाना सदर चित्तौड़गढ़ गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने हाइवे रोड पर नाकाबंदी की.

पढ़ें:पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ 19 लाख का अवैध डोडाचूरा, ट्रक से तस्करी कर ले जाया जा रहा था पंजाब - DODA SAWDUST SEIZED In Kota

इसी दौरान उदयपुर की तरफ से एक ट्रक आया. जिसके चालक को ट्रक रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा. जिस पर पुलिस जाब्ता ने बैरीकेट्स लगाकर ट्रक को रोक कर चालक की गतिविधि संदिग्ध होने से ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के अन्दर लकड़ी की प्लाई की आड़ में प्लास्टिक के 12 कट्टों में कुल 290 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा मिला. ट्रक सहित डोडाचूरा जब्त कर ट्रक चालक आरोपी हरियाणा निवासी 46 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजु पुत्र रामेश्वर दास विश्नोई को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से जब्तशुदा डोडाचूरा के संबंध में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details