करनाल: नशामुक्त हरियाणा मुहिम के तहत करनाल में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशे का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टीम प्रभारी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बतलाया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ की जाएगी और सप्लायर्स के बारे पता कर के उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
नशे के दो तस्कर गिरफ्तार:नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल यूनिट ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग गलत तरीके से नशीली दवाई बेच रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक HSNCB करनाल की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो नशे का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया. इनके पास से 98 किलो नशीली दवाइयां जब्त की गयी. दोनों तस्करों से Tramadol की 1 लाख 17120 कैप्सूल और alprazolam की 2 लाख 17800 टेबलेट बरामद की गयी. आरोपियों के नाम राकिब और प्रशांत है. आरोपीयों के खिलाफ सैक्टर 32/33 थाना करनाल में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.