पलवल:हरियाणा के पलवल में पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है. पलवल सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी पर प्रहार करते हुए गैस टेंकर में ढ़ाई लाख कीमत का मादक पदार्थ ले जाने वाले चालक-परिचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिलकी है. चांदहट थाना पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है.
सूचना के आधार पर दो आरोपियों को दबोचा: पलवल सीआईए प्रभारी गुलिया ने बताया कि एएसआई सुंदर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान सिहौल-मीसा गांव के चौत पर थे. मुखबिर ने सूचना दी थी कि पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर कृष्णा होटल पर गैस का टेंकर रुका हुआ है. जिसमें चालक व परिचालक अवैध रूप से चुरा पोस्त यूपी की तरफ ले जा रहे हैं. सीआईए टीम ने सूचना मिलते ही होटल पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर दो युवक खड़े हुए, वे ट्रक में सीटों पर नजर आ गए. उसी दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया.