हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 9 क्विंटल डोडा और चूरा पोस्त बरामद, पुलिस पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा - Drug smuggler arrested in Jind - DRUG SMUGGLER ARRESTED IN JIND

Drug smuggler arrested in Jind: जींद पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्करों के पास से 9 क्विंटल नशीला पदार्थ बरामद किया है.

Drug smuggler arrested in Jind
Drug smuggler arrested in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 13, 2024, 2:23 PM IST

जींद: सीआईए स्टाफ की टीम ने छापेमारी कर निर्जन गांव के पास बने मकान से 9 क्विंटल डोडा पोस्त और चूरा पोस्त बरामद किया है. इस कार्रवाई में सीआईए की टीम ने दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी छत्तीसगढ़ से डोडा पोस्त और चूरा पोस्त लाए थे. किराये के मकान में आरोपियों ने इसका भंडारण किया था. आरोपियों से बरामद डोडा और चूरा पोस्त की कीमत लगभग 40 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है.

जींद में नशा तस्कर गिरफ्तार: सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान रिंकू और सिंदरपाल उर्फ सिंदर के रूप में हुई है. रिंकू पंजाब के संगरूर जिले के बडरूखा गांव का रहने वाला है. वहीं सिंदरपाल उर्फ सिंदर रोहतक का रहने वाला है. दोनों ने निर्जन गांव के पास सुरेश का मकान किराये पर लिया हुआ है. जिसमें आरोपियों ने नशीले पदार्थ का भंडारण किया हुआ था.

9 क्विंटल नशीला पदार्थ बरामद: आरोपी नशे को पंजाब तथा आसपास के इलाके में सप्लाई करते हैं. सीआइए स्टाफ ने सिंदर तथा रिंकू को पंजाब नंबर की पिकअप गाड़ी समेत काबू कर लिया. जब पुलिस ने आरोपियों से मकान की चाबी लेकर तलाशी ली, तो एक कमरे में आठ कट्टे रखे मिले. जिनमें सात कट्टों में चूरा पोस्त तथा एक कट्टे में डोडा पोस्त पाया गया. जब दूसरे कमरे की तलाशी ली गई, तो उसमें 60 कट्टे डोडा पोस्त के पाए गए.

दोनों के खिलाफ मामला दर्ज: आरोपियों से बरामद नशीले परार्थ का वजन करने पर नौ क्विंटल पाया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त को छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाए थे. जिसे पंजाब तथा आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था. डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 क्विंटल, 65 किलो चूरा पोस्त बरामद, राजस्थान से खरीदकर हरियाणा में महंगे दाम पर बेचता था आरोपी - Drug smuggler in Kurukshetra

ये भी पढ़ें- रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, मौके से नशे के इंजेक्शन का जखीरा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details