रुड़की: मंगलौर में ड्रग इंस्पेक्टर ने एक बार फिर क्षेत्र में मिल रही शिकायतों को लेकर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की है. इस दौरान मेडिकल स्वामियों में हड़कंप मच गया और वो दुकानें बंद कर भाग निकले. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर ने एक मेडिकल स्टोर से पूर्व में बरामद हुई नारकोटिक्स दवाइयों के मामले में कारण बताओ नोटिस का जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्त करते हुए मंगलौर पुलिस को तहरीर दी है.
24 दिसंबर को हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को सूचना मिली कि मंगलौर कस्बे में मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. इस सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती मंगलौर पहुंच गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मेडिकल संचालकों को उनके आने की खबर लग गई और मेडिकल संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले.
वहीं छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर की टीम में शामिल एक पुलिस कर्मी को चोट लग गई, जिससे छापेमारी को बीच में ही रोकना पड़ा, हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा करीब दो माह पूर्व की गई आलम मेडिकल स्टोर पर छापमारी के दौरान नारकोटिक्स दवाइयां मिलने पर मेडिकल स्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.