उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर के मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, शटर गिराकर भागे संचालक, कईयों की हुई जांच - Laksar Medical Store Raid - LAKSAR MEDICAL STORE RAID

Laksar Medical Store Raid, Laksar drug department raid लक्सर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई. इस दौरान कुछ एक मेडिकल स्टोर पर छिटपुट अनियमितता मिली. जिन्हें निर्देश देकर छोड़ दिया गया.

Laksar Medical Store Raid
लक्सर के मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 5:24 PM IST

लक्सर: ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लक्सर मे एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी की. छापेमारी के साथ ही मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण भी किया गया. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोरों पर छिटपुट खामियां मिली. जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी देकर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक दुकाने बंद कर निकल गये. एक मेडिकल स्टोर पर अनियमितता मिलने पर उसे बंद कर दिया गया.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि लक्सर व आसपास के क्षेत्र में प्रतिबंधित दवा बिकने तथा दूसरी शिकायतें मिल रही थी.जिस पर युवा वर्ग नशे की गर्त में जा रहा है. मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी पर निरीक्षण किया गया. मेडिकल स्टोर संचालकों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही प्रतिबंधित दवा न बेचे जाने और किसी को भी बिना चिकित्सक के पर्चे के दवा न देंने के निर्देश दिए गए हैं.

लक्सर के मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी (Etv Bharat)

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया लक्सर में एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. इस दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकाने बंद कर मौके से निकल गए. उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान छिट पुट खामियां मिली हैं. जिस पर मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी.

पढे़ं-अखिलेश के 'माफिया बनाम मठाधीश' वाले बयान पर मचा वबाल, भड़का हरिद्वार का संत समाज, फूंका पुतला - Akhilesh Yadav controversy

पढे़ं-तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद पर भड़का संत समाज, उच्च स्तरीय जांच की मांग, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

Last Updated : Sep 22, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details