बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से 4 दिनों तक मोदी मय होगा पटना का मरीन ड्राइव, 1000 ड्रोन से होगा मेगा शो - drone show in patna - DRONE SHOW IN PATNA

Drone Show On Marine Drive : 23 मई से बिहार की राजधानी पटना में चार दिनों के लिए ड्रोन शो का आयोजन किया गया है. गंगा नदी के किनारे बने मरीन ड्राइन पर इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इस ड्रोन शो के जरिए देश और बिहार में किए गए मोदी सरकार के 10 साल के विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी ड्रोन से दिया जाएगा.पढ़ें पूरी खबर. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में ड्रोन शो
पटना में ड्रोन शो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 5:29 PM IST

मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

पटना:कासी के तर्ज पर बिहार कीराजधानी पटना में चार दिनों तक ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. मरीन ड्राइव (गंगा पथ) के किनारे इसकी पूरी तैयारी की गई है. इसके जरिए बिहार और देश में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. विकास कार्यों का लेखा-जोखा ड्रोन से बताया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
मरीन ड्राइव पर मेगा ड्रोन शो:बिहार बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पटना के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने को इच्छुक हैं. पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने बिहार की बुनियादी ढांचे को बदल कर रख दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों ने बिहार के हर वर्ग को प्रभावित किया है.

रोज शाम 6:15 बजे से होगा शुरू: मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि ड्रोन शो 23 से 26 मई तक चलेगा. ड्रोन शो का कार्यक्रम पटना स्थित मरीन ड्राइव पर होगा. ड्रोन शो से बिहार में अब तक हुए विकास कार्यों लेजर के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा. 23 मई की शाम 6:15 बजे से भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा जो 26 मई तक हर दिन शाम 6:15 बजे से होगा.

200 फीट की ऊंचाई पर दिखाई जाएंगी कलाकृतियां:1000 स्मॉल नेनो केटेगरी ड्रोन से आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में दिखाई जायेगी. इस शो में स्मॉल नैनो कैटेगरी के ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन किया है और बनाया है. ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम है. यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आधुनिक चुनाव प्रचार के अनोखे अंदाज को प्रस्तुत करता है.

"राजधानी के मरीन ड्राइव पर पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय ड्रोन शो में बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास को भी दर्शाया जाएगा. यह ड्रोन शो हर दिन 6.15 बजे से होगा. ड्रोन के माध्यम से आसमान में 200 फीट ऊंटी और लगभग 300 मीटर चौड़ी विविध कलाकृतियां दिखाई जाएगी. इस शो में 1000 स्मॉल नैनो कैटेगरी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा."-नितिन नवीन, मंत्री

बीजेपी का आधुनिक चुनाव प्रचार: बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. राज्य में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है. वहीं, दो चरण शेष बचे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं और चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी के रोड शो से पहले पटना शहर की सड़कें ठसाठस, एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से लाइन में खड़े, देखें नजारा - lok sabha election 2024

मुस्लिम महिलाओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज, बोलीं- 'प्रधानमंत्री हमारे भी फेवरेट' - lok sabha election 2024

PM मोदी के रोड शो को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, 51 जगहों पर होगा भव्य स्वागत, BJP कार्यकर्ता उत्साहित - PM Modi Patna Road Show

'PM मोदी को बिहार के लोगों से है लगाव, इसीलिए पटना में करेंगे रोड शो', जीतन राम मांझी - pm Modi road show in Patna

लालू यादव को चक्रव्यूह में घेरेंगे PM मोदी! 'हनुमान' के लिए भी बनाई रणनीति - PM Modi Road Show In Patna

'पीएम Road show करें या Air show, कोई फर्क नहीं पड़ता... हम तो युवाओं के लिए करेंगे Job show'- तेजस्वी यादव - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details