भोपाल: भोपाल की सेंट्रल जेल की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. सेंट्रल जेल में कैदियो के लिए बन रहे नए निर्माणाधीन बैरक के पास बुधवार दोपहर ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया. यह बैरक जेल के 'बी' खंड में बन रही है.
जेल की हाई सेक्योरिटी सेल में बंद हैं 69 खूंखार आतंवादी
इसी के एक हिस्से में सिमी के 23 सहित 69 खूंखार आतंकियों को कड़े पहरे में रखा गया है. जेल प्रशासन से की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ड्रोन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर आतंकी कनेक्शन के आरोपी से मारपीट, खूंखार कैदी ने किया हमला
- भोपाल सेंट्रल जेल में भूख हड़ताल पर बैठे 2 आतंकियों की सेहत खराब, अस्पताल में भर्ती, क्या हैं इनकी मांगें
भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने इस पूरे मामले की सूचना गांधीनगर थाने को दी है. जेल अधीक्षक ने बताया " कल(बुधवार) दोपहर 3:45 बजे गश्त कर रहे प्रहरी सोनवार चौरसिया ने बी खंड में निर्माणाधीन बैरक के एक हिस्से में हनुमान मंदिर के पीछे काले रंग का ड्रोन पड़ा देखा. उसने तत्काल इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया. ड्रोन मिलने की जानकारी डीजी जेल, डीजीपी सहित पुलिस कंट्रोल रूम और गांधी नगर पुलिस को दी गई."
करीब एक फीट व्यास वाले ड्रोन में लगे हैं दो कैमरे, नहीं मिला मेमोरी कार्ड