दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

1 जून से बदल रहे हैं ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड अपडेट से लेकर यातायात नियम, जानें - Rules Change from 1 June 2024

ड्राइविंग लाइसेंस, आधार और यातायात से जुड़े नियम 1 जून से बदलने जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो संबंधित नियमों के बारे में अपडेट रहना आपके लिए बेहद जरूरी है.

1 जून से बदल रहे हैं ड्रायविंग लायसेंस, आधार और यातायात के नियम
1 जून से बदल रहे हैं ड्रायविंग लायसेंस, आधार और यातायात के नियम (Etv Bharat GFX)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मई का महीना समाप्त हो रहा है. जून शुरू होते ही कई प्रकार के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. नियमों में हो रहे बदलाव का सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा. 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के वोटिंग भी है. ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि कौन से नियम बदलने जा रहे हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस:अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित नियमों के बारे में अपडेट रहना आपके लिए बेहद जरूरी है. जून की पहली तारीख से नई परिवहन नियम लागू हो जाएंगे. 1 जून से नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में टेस्ट देना अनिवार्य नहीं होगा. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी निजी संस्थान में ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. बार-बार आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत अब खत्म हो जाएगी.

ट्रैफिक नियम:सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक नियमों को अपडेट किया जा रहा है. नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने के कारण लगातार सड़क हादसे होती है. नई यातायात नियमों के तहत 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति द्वारा वाहन चलाए जाने पर 25,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. साथी 25 साल की उम्र तक नया लाइसेंस भी नहीं बन सकेगा. ऐसे में अगर आपके घर में दुपहिया या चार पहिया वाहन है तो नाबालिग को वाहन ना चलाने दें.

14 जून तक मुफ्त आधार अपडेट:अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो आप अपना आधार कार्ड 14 जून तक निशुल्क अपडेट कर सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मुताबिक 14 जून तक आधार अपडेट करने पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

जून में बैंक बंद:जून के महीने में बैंक से संबंधित काम है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर देखे. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

एलपीजी सिलेंडर:हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किया जाता है. 1 जून 2024 को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडरों की नई कीमतों की घोषणा की जाएगी. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा होता है या फिर आम जनता को कम दाम होने के कारण राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details