राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलते ट्रैक्टर से गिरा चालक, पहिए के नीचे आने से हुई मौत - Tractor Driver Dies in sirohi - TRACTOR DRIVER DIES IN SIROHI

Tractor Driver Dies In Sirohi, सिरोही में चलते ट्रैक्टर से चालक नीचे गिर गया. इस दौरान पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया है.

Tractor Driver Dies In Sirohi
Tractor Driver Dies In Sirohi (ETV BHARAT RAJASTHAN)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 7:01 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी के पास चलते ट्रैक्टर से चालक गिर गया. इस दौरान ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, सदर थाने के एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि मृतक चालक अमीरगढ़ से ट्रैक्टर पर ईंट भरकर ले जा रहा था, तभी नेशनल हाइवे पर हनुमान टेकरी के पास अचानक वो ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक श्रमिक ने किसी तरह से ट्रैक्टर को रोका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रैक्टर का पहिया चालक को कुचल चुका था. वहीं, मृतक चालक की शिनाख्त संजय (30) पुत्र मोहनलाल भील निवासी करोई फली सांतपुर के रूप में हुई है. साथ ही मृतक के शव को मोर्चरी रखवाया गया है.

इसे भी पढ़ें -बारां में इंजीनियरों को लेकर जा रही कार घाटी में पलटी, एक की मौत, दो अन्य घायल - Car Accident In Baran District

वहीं, हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर सवार मजदूर दलाराम भील ने बताया कि चालक संजय लगातार नीचे देख रहा था. हनुमान टेकरी के पास जब वो नीचे दिखा, तभी अचानक से गिर गया. इस बीच ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details