सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी के पास चलते ट्रैक्टर से चालक गिर गया. इस दौरान ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, सदर थाने के एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि मृतक चालक अमीरगढ़ से ट्रैक्टर पर ईंट भरकर ले जा रहा था, तभी नेशनल हाइवे पर हनुमान टेकरी के पास अचानक वो ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक श्रमिक ने किसी तरह से ट्रैक्टर को रोका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रैक्टर का पहिया चालक को कुचल चुका था. वहीं, मृतक चालक की शिनाख्त संजय (30) पुत्र मोहनलाल भील निवासी करोई फली सांतपुर के रूप में हुई है. साथ ही मृतक के शव को मोर्चरी रखवाया गया है.