उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री हाईवे पर यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत, तीन घायल - Hanuman Chatti Utility Accident

Hanuman Chatti Utility Accident उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर सीमेंट से लदा वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई. हादसे में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

Hanuman Chatti Utility Accident
यमुनोत्री हाईवे पर यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 4:40 PM IST

उत्तरकाशी:यमुनोत्री हाईवे पर हनुमानचट्टी के समीप सीमेंट से भरा एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि यूटिलिटी में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस समेत एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया है. उसके बाद उन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बड़कोट से सीमेंट भरकर एक यूटिलिटी वाहन जानकीचट्टी की ओर से जा रहा था. उसमें चालक समेत चार लोग सवार थे. जैसे ही वाहन हनुमानचट्टी के समीप पहुंचा तो वहां पर यूटिलिटी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग समेत पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. घटना में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तो वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाने के बाद पुलिस ने 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के लिए रवाना किया.

जानकारी के मुताबिक, वाहन चालक का नाम 35 वर्षीय सोहन लाल निवासी स्यालना है. सोहन लाल ही यूटिलिटी वाहन का स्वामी था. घटना में घायल तीनों लोग भी स्थानीय बताए जा रहे हैं. यह लोग बड़कोट से जानकीचट्टी जा रहे थे. वहीं चालक की मौत के बाद उसके गांव में मातम छा गया है. वहीं पुलिस ने चालक के शव को भी रेस्क्यू कर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंपौड़ी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर बोलेरो को घसीटता हुआ खाई में गिरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details