झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ऑटो तलाब में गिरी, चालक की मौत - ROAD ACCIDENT IN LATEHAR

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ऑटो तालाब में जा घुसी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.

uncontrolled-auto-fell-pond-driver-spot-died-latehar
सेंहा थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 2:15 PM IST

लोहरदगा: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना को लेकर लोग हैरान हैं. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.

अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी ऑटो

जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा डोबा डांड़ी के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी है. जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चामा चमेली गांव निवासी बुधवा मांझी के 28 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मांझी के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले में जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

चालक वीरेंद्र सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी गांव स्थित अपने फूफा शंकर मांझी के घर से अपनी ऑटो में वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कंडरा के डोबा डांड़ी के समीप अचानक से ऑटो अनियंत्रित हो गई और तालाब में जा घुसी. जिससे मौके पर ही वीरेंद्र की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना को लेकर मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाबाधाम से लौट रहे 5 कांवरियों की मौत - road accident in Latehar

बस ने कार को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, दो घायल - Teacher Died in Road Accident

हजारीबाग में सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आकर युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details