राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर अवैध तरीके से चढ़ी पिकअप! हुई हादसे का शिकार, चालक की मौत - ACCIDENT IN BUNDI

निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप बड़ी मात्रा में पड़ी हुई मिट्टी में धंस गई. हादसे में चालक की मौत हो गई.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 2:13 PM IST

बूंदी :निर्माणधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मेज नदी की पुलिया के नजदीक एक पिकअप दुर्घटना ग्रसित हो गई. हादसे में चालक की मौत हो गई है, जबकि उसमें सवार एक अन्य घायल हो गया है. मृतक मध्य प्रदेश निवासी है.

लाखेरी थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र मीणा ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह 5:30 बजे हुई थी. कोहरे के चलते पिकअप चालक को एक्सप्रेसवे पर पड़ी हुई मिट्टी नजर नहीं आई. इससे पिकअप मिट्टी में जाकर टकरा गई. सूचना पर कांस्टेबल श्रवण सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक चालक मध्य प्रदेश के मंदसौर के पिपलिया मंडी बोतलगंज निवासी 27 वर्षीय नन्हा पुत्र इब्राहिम के शव को अस्पताल भेजा गया है. परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पढ़ें.श्रीगंगानगर में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, एक साथ 12 गाड़ियों की टक्कर, 2 ट्रकों में लगी आग

पिकअप में सवार शाकिर का कहना है कि वे लोग मध्य प्रदेश के रतनगढ़ से हरियाणा के फिरोजपुर झिरका में मवेशियों को छोड़ने गए थे. वापसी में आते समय यह दुर्घटना हुई है. एक्सप्रेसवे पर मिट्टी पड़ी हुई थी, जिसमें गाड़ी घुस गई. इससे गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है और चालक नन्हा की मौत भी हो गई है.

अवैध रूप से चढ़ा था एक्सप्रेसवे पर पिकअप चालक ! :इस मामले में सामने आ रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को फिलहाल बूंदी जिले के लबान से कोटा जिले के मंडाना तक ही खोला गया है. हालांकि, जिस जगह दुर्घटना हुई है, वहां पर एक्सप्रेसवे चालू नहीं है, इसीलिए निर्माण कंपनी ने मिट्टी डाली हुई है. यह पिकअप अवैध रूप से इंद्रगढ़ के नजदीक से ही एक्सप्रेसवे पर चढ़ गई थी और बूंदी के लबान की तरफ आ रही थी. दुर्घटना के समय पिकअप मिट्टी में काफी धंस गई थी. इसके चलते चालक भी गाड़ी में ही फंस गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details