नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने 40 लाख रुपए लेकर फरार होने वाले ड्राइवर और उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मणि भूषण पुत्र राकेश कुमार (निवासी मुनिरका गांव उम्र 26 साल) के रूप में हुई है. आरोपी मणि भूषण शिकायतकर्ता (मालिक) का ड्राइवर है. दूसरे आरोपी की पहचान मणि के बड़े भाई शशि भूषण के रूप में हुई है. दोनों के पास से 32,60,000 रुपए नकद और एक हाई एंड रेसिंग मोटरसाइकिल मिली है. बताया जा रहा है कि बाइक चोरी के पैसे से खरीदी गई थी.
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि घटना 19 अगस्त की रात लगभग 9.20 बजे की है. शिकायतकर्ता ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसका ड्राइवर पिछले 2.5 वर्षों से काम कर रहा था. 40 लाख रुपए की नकद लेकर फरार हो गया है और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. जांच के दौरान टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया और आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज की जांच की. शिकायतकर्ता से भी पूछताछ की गई. उसने बताया कि उसने अपने कैशियर को मालवीय नगर के एक पार्किंग क्षेत्र में आरोपी (ड्राइवर) को नकद वाला पार्सल सौंपने का निर्देश दिया था. आरोपी ने पार्सल लिया और भाग गया.
बिहार भाग रहा था बदमाशःडीसीपी ने बताया कि काफी जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के मोबाइल नंबर की लोकेशन एक ट्रेन में मिली. टीम ने ट्रेन का विवरण लिया, जिसमें पता चला कि वह बिहार के सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन में सफर कर रहा है. तुरंत एक टीम भेजी गई और बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास ट्रेन में 32 लाख 60000 रुपए नकद और चोरी के पैसे से 4.5 लाख रुपए में खरीदी गई रेसिंग मोटरसाइकिल बरामद की गई. बाइक ट्रेन से बिहार ले जा रहा था.