लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को चेताया कि अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान में और तेजी लाएं. प्रवर्तन कार्रवाई तेज करें. किसी भी कीमत पर सड़क पर अनाधिकृत और अनफिट वाहन नहीं दिखने चाहिए. जिस क्षेत्र से ओवरलोड और अनफिट कॉमर्शियल वाहन गुजरेंगे, उस क्षेत्र के अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
किसी भी जिम्मेदार अफसर को बख्शा नहीं जाएगा. परिवहन मंत्री मंगलवार को योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनन एवं परिवहन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ओवरलोडिंग, अवैध संचालन और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक कर रहे थे.
परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि ओवरलोडिंग कॉमर्शियल और यात्री वाहन और अनफिट बसें किसी भी परिस्थिति में न चलें. ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. अवैध संचालन करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृृत कराएं. परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर ओवरलोडिंग,अनफिट और अनइन्श्योर्ड वाहनों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लेना होगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा पाया गया है कि बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट या गलत नम्बर प्लेट लगाकर, नम्बर प्लेट को छिपाकर और वाहनों की बॉडी हाइट अवैध रूप से बढ़ाकर वाहन का संचालन किया जाता है. इससे राजस्व हानि के साथ चालान की नोटिस सही व्यक्ति तक न पहुंचकर, किसी अन्य वाहन स्वामी के पते पर पहुंच जाती है. ऐसे लोगों के खिलाफ परिवहन विभाग के नियमों के अलावा फर्जीवाड़ा के तहत मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई करें. उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जीरो प्वाइंट (खनन स्थल गेट) पर ही ओवरलोडिंग रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध चलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें. मनमानी करने वाले ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई करें. ओवरलोड वाहन, अनफिट बसें जितने जनपदों से गुजरेंगे और उनके खिलाफ प्रवर्तन टीम अगर कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो ऐसे सभी जनपदों में कार्यरत प्रवर्तन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.