नूंह: उत्तर भारत समेत हरियाणा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. हरियाणा का अधिकतम तापमान नूंह में 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. जिसके चलते गर्मी और लू से लोगों का बुरा हाल है. हालात ये हैं कि जिले में पीने के पानी की कमी होने लगी है. लिहाजा नूंह में महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने नगीना-होडल मार्ग पर धरना दिया.
नूंह में पानी की किल्लत: महिलाओं के धरने की वजह से पिनगवां कस्बे में वाहनों का लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया. महिलाओं ने कहा कि पानी की किल्लत के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने एक नया बोरवेल कराया था. जिसका पानी बहुत खारा है. उस पानी को पीने के बाद लोग बीमार हो रहे हैं. उल्टी-दस्त के अलावा कई प्रकार की समस्या हो रही है.