बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 80 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त, म्यांमार से आई थी खेप - FOREIGN CIGARETTES SEIZED

मुजफ्फरपुर में डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मैठी टोल प्लाजा के पास से 80 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है.

DRI Acition In muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में 80 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 21 hours ago

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई की टीम एक्शन में है. बुधवार को म्यांमार से तस्करी कर लाई गई 80 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की गई है. बांस लदे कंटेनर में तहखाना बनाकर सिगरेट के कार्टन छिपाए गए थे. कंटेनर के केबिन के पीछे से गुप्त तहखाने का दरवाजा बना था, जो दिख नहीं रहा था. उसी में सिगरेट को छुपा कर रखा गया था.

80 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त:डीआरआई टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कंटेनर ट्रक के आगे उत्तराखंड और पीछे में हरियाणा का नंबर लगे कंटेनर पर विदेशी सिगरेट लदी हुई है. डीआरआई ने विदेशी सिगरेट की खेप के साथ यूपी के रामपुर निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. चालक ने इस मामले में गुवाहाटी से उत्तराखंड तक कई तस्करों के नाम बताए हैं, जिसके सत्यापन में डीआरआई टीम लगी है.

म्यांमार से आई थी ये खेप:डीआरआई सूत्रों के अनुसार विदेशी सिगरेट के अंतरराष्ट्रीय गैंग के तस्करों ने म्यांमार से भारत में सिगरेट की बड़ी खेप लाई थी. इसके बाद सिगरेट की खेप गुवाहाटी से उत्तराखंड ले जायी जा रही थी. कुल पांच लाख सिगरेट के स्टिक हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है.

विदेशी सिगरेट की तस्करी के मामले बढ़े:आपको बताएं कि पिछले एक साल में मैठी टोल प्लाजा के पास से अब तक आठ करोड़ से अधिक की विदेशी सिगरेट जब्त की जा चुकी है. अलग-अलग तरीकों से गाड़ियों में सिगरेट छिपाकर लाई जाती है. दिल्ली, यूपी और उतराखंड समेत कई बड़े शहरों के नेटवर्क जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details