बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो करोड़ 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद, गया में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई - DRI recovered gold in gaya

DRI Action In Gaya: डीआरआई की टीम ने कोलकाता से ग्वालियर ले जाने के दौरान गया के शेरघाटी में कार से भारी मात्रा में सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 करोड. 75 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं 3 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

सोने के बिस्किट बरामद
सोने के बिस्किट बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 8:02 AM IST

पटनाः मुंबई जोनल यूनिट की विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने गया के शेरघाटी के सबकला टोल प्लाजा के पास से भारी मात्रा सोना बरामद किया है. ये सोना कोलकाता से ग्वालियर कार के जरिए ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं टीम ने 3 युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

गया में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई :बता दें कि आए दिन बिहार में डीआरआई की टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इस कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर गया के शेरघाटी से एक चार चक्का वाहन से लगभग दो करोड़ 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, वही तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवकों ने कबूल किया है कि यह सोना बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया है.

बिहार में आए दिन हो रही सोने की तस्करीःआए दिन बिहार में सोने की तस्करी हो रही है और भारी मात्रा में सोना पकड़ा भी जा रहा है. हालिया दिनों में ही डीआरआई की टीम के द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से करोड़ रुपए के गोल्ड बरामद किए गए थे. अगर हम बात करें पिछले कुछ दिनों की तो सोने की तस्करी के मामले में काफी तेजी आई है. वहीं तस्कर सड़क हवाई और ट्रेन तीनों मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते सोन बिहार में पहुंच रहा है.

कई बार पकड़े गए हैं सोने के तस्करःपिछले दिनों ही डीआरआई की पटना टीम ने 3:15 किलो सोना पकड़ा था. पहले भी कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं अगर हम बात करें दिसंबर 2023 की तो गया एयरपोर्ट से म्यांमार के दो नागरिकों को पकड़ा गया था, जिसमें छह अन्य तस्कर भी शामिल थे, जिनके पास से लगभग 12 किलो सोना बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ेंःबिहार में गोल्ड तस्कर से 70 सोने के बिस्किट बरामद, म्यांमार से गुरुग्राम जा रहे स्मगलर्स को DRI ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details