डॉक्टर सहजानंद सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,आईएमए पटनाःइंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षडॉ सहजानंद प्रसाद सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं और नवादा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को पटना के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिस दौरान काफी संख्या में प्रदेश की गणमान्य चिकित्सक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे.
बीजेपी और एलजेपीआर पहली प्राथमिकताः डॉ सहजानंद ने नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास है. हालांकि डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने अपने से पहले नवादा लोकसभा सीट पर देश के गृह मंत्री अमित शाह से चुनाव लड़ने की अपील भी किया. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव सिर पर है, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से पिछले 10 वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं, वह चाहेंगे कि गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार के नवादा सीट से चुनाव लड़े.
"अगर वह (अमित शाह) नवादा से लड़ते हैं तो वो भारी बहुमत से जीतकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे. गृह मंत्री जी ने अपने पूर्व के संबोधन में भी बिहार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में नवादा संसदीय क्षेत्र से बेहतर सीट कोई हो नहीं हो सकती, जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है. जहां बिहार केसरी डॉ श्री कृष्णा सिंह की जन्मस्थली बरबीघा के माऊर गांव में है, वहीं उनका ननिहाल हिसुआ के खनवां गांव में है"- डॉक्टर सहजानंद सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए
डॉ सहजानंद नवादा से लड़ना चाहते हैं चुनावः पिछले 10 वर्षों में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह ने देश के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हमारा एनडीए गठबंधन पूरी मुस्तैदी के साथ बिहार की 40 की 40 सीट जीतने को आश्वस्त है. डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि गृह मंत्री अमित शाह नवादा लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो वह नवादा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां की जनता का प्यार, आशीर्वाद और स्नेह सदा मेरे साथ रहा है.
दिव्य पुरूष हैं यशस्वी पीएम मोदी- डॉ. सहजानंदः डॉक्टर सहजानंद सिंह ने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री को जब भी समाज एवं भारत के कल्याण के लिए कार्य करते देखता हूं तो सदैव उनसे एक प्रेरणा मिलती है. उनके साहस, धैर्य, समर्पण सदैव मुझे प्रेरित करते हैं. उनकी दैवीय दृढ़ संकल्प एवं इच्छा शक्ति से रोम-रोम में एक ऐसी उर्जा संचालित होती है, मानो ईश्वर आपके अंदर खुद समाहित हो गये हो और आपकी कार्यशैली को खुद संचालित कर रहे हों, ऐसे दिव्य पुरूष को मैं बार बार नमन करता हूं.
'जनता करती है मुझसे चुनाव लड़ने का आग्रह': उन्होंने कहा कि वर्षों से नवादा की जनता बार-बार मुझसे आग्रह कर यह प्रश्न पूछती है कि डॉक्टर साहब आप समाज सेवा में इतना सक्रिय हैं तो आप नवादा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व क्यों नहीं करते हैं? जनता का साफ तौर पर कहना है कि घर का नेता, घर का बेटा ही हो. प्रधानमंत्री मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी और एनडीए बिहार के तमाम घटक दल खासकर लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान जी के प्रति मेरी गहरी आस्था और विश्वास है. इस वजह से मेरी प्रथम प्राथमिकता भाजपा व लोजपा (रामविलास) है.
ये भी पढ़ेंःये जातियां अब जरूरी हैं! बीजेपी का मिशन ओबीसी-ईबीसी, अमित शाह ने लालू यादव को खूब कोसा