उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया में होम्योपैथी चिकित्सा को अलग पहचान दिलाने वाले आगरा के डॉ. आरएस पारिक को भी मिला पद्मश्री - डॉ आरएस पारिक योगदान

आगरा के डॉ. आरएस पारिक (Dr RS Pareek Padma Shri ) को भी पद्मश्री पुरस्कार मिला है. उन्होंने पूरी दुनिया में होम्योपैथी चिकित्सा को अलग पहचान दिलाई है.

्ेप
पिपे्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 7:47 PM IST

आगरा के डॉ. आरएस पारिक से खास बातचीत.

आगरा :दुनिया में भारतीय होम्योपैथिक पद्धति को पहचान दिलाने वाले आगरा के 91 वर्षीय डॉ. राधे श्याम पारिक (डॉ. आरएस पारिक) को पद्मश्री सम्मान मिला है. उन्होंने 21 वर्ष की उम्र में एक छोटे क्लीनिक से होम्योपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज करना शुरू किया. रॉयल कॉलेज ऑफ लंदन से होम्योपैथी में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद कैंसर सहित अन्य बीमारियों का होम्योपैथी से इलाज पर शोध किया. उन्होंने इंग्लैंड, अमेरिका, रूस सहित कई देशों के डाक्टरों को होम्योपैथी में सर्टिफिकेट कोर्स कराना शुरू किया. बीते 70 वर्ष से डॉ. आरएस पारिक होम्योपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

1933 में जन्मे डॉ. आरएस पारिक :मूलतः राजस्थान के नवलगढ़ निवासी डॉ. आरएस पारिक का जन्म सन 1933 में हुआ था. उन्होंने 21 वर्ष की उम्र में आगरा के बेलनगंज में एक छोटे क्लीनिक से अपनी होम्याेपैथी की प्रैक्टिस शुरू की थी. तब होम्योपैथी के बारे में लोग जानते नहीं थे. उन्होंने होम्योपैथी से चर्म रोग सहित कई बीमारियों का इलाज किया. उनके पास तमाम ऐसे मरीज आए, जो एलोपैथी दवा से बीमारी ठीक नहीं होने पर उनसे इलाज कराने आए.

1956 में किया था लंदन से रिसर्च :डॉ. आरएस पारिक ने सन 1956 में रॉयल कॉलेज ऑफ लंदन से होम्योपैथी में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद पारिक होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर शुरू किया. उन्होंने देश और विदेश के मरीजों का इलाज शुरू किया. उनके सेंटर पर मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कैंसर, चर्म रोग सहित गंभीर और सामान्य बीमारियों पर भी शोध करना शुरू किया. केस स्टडी को विदेशों में होने वाली कार्यशाला में प्रस्तुत किया. इससे दुनिया भर में भारतीय होम्योपैथी पद्धति को अलग पहचान मिली और विदेश से डॉक्टर्स प्रशिक्षण लेने के लिए उनके सेंटर पर आने लगे. देश भर से मरीज भी उनसे इलाज कराने के लिए आते हैं. डॉ. आरएस पारिक ने होम्योपैथिक से कैंसर का उपचार पर जर्मन भाषा में पुस्तक लिखी है. वे हर साल 50 विदेशी चिकित्सकों को होम्योपैथिक पद्धति से उपचार भी सिखाते हैं. उनके इस कार्य और गोसेवा में पत्नी गीता रानी पारीक उनका पूरा साथ देती हैं.

1957 में लंदन में अपनी पहली विश्व कांग्रेस में भाग लिया था :डॉ. आरएस पारिक पानी के जहाज से इंग्लैंड पढ़ने गए थे. सन 1956 में होम्योपैथी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. सन 1957 में लंदन में अपनी पहली विश्व कांग्रेस में भाग लिया. अभी तक उन्होंने विदेशों के सम्मेलनों में 117 से अधिक मूल शोध और केस स्टडी पेपर प्रस्तुत किए हैं. होम्योपैथी में उनका अभूतपूर्व योगदान उन्हें दुनिया भर में सबसे सम्मानित शिक्षकों में से एक बनाता है. वह सरकारी विश्वविद्यालय से चिकित्सा के लिए मानद डीएससी (कॉसा ऑनोरिस) प्राप्त करने वाले एकमात्र होम्योपैथ चिकित्सक हैं. उन्हें टुबिंगन, जर्मनी में हैनिमैन पुरस्कार सहित असंख्य पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं. पेरिस में विश्व सम्मेलन में होम्योपैथिक प्रैक्टिस में उनकी 60वीं हीरक जयंती के लिए विशेष सम्मान, कई मीडिया हाउसों द्वारा सिटीजन ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

10 साल पहले डॉ. डीके हाजरा को मिला था पद्म श्री :आगरा में इससे पहले एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीके हाजरा को 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 10 वर्ष बाद चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डॉ. आरएस पारिक को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.

भोपाल गैस पीड़ितों का किया इलाज :डॉ. आरएस पारिक ने होम्योपैथी से भोपाल गैस कांड के पीड़ितों का भी इलाज किया था. उन्होंने 1957 में आगरा में पारिक होम्योपैथिक सेंटर की स्थापना की. वे प्रतिदिन लगभग 300 मरीज और प्रति वर्ष 84,000 मरीज संगठन के तहत विभिन्न क्लीनिकों और अस्पतालों से होम्योपैथिक उपचार प्रदान करते हैं.

मानव सेवा के साथ गोसेवा में भी श्रद्धाभावडॉ. आरएस पारिक बीते 70 वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप मे सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान उनके मरीजों में देश के प्रसिद्ध राजनेता, न्यायाधीश, न्यायमूर्ति, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ देश के आम नागरिक सम्मिलित हैं. डॉ. आरएस पारिक चिकित्सक के समाज सेवक के साथ ही गौ सेवा बहुत श्रद्धाभाव से करते हैं.

तीन बेटियां और दो बेटे :डॉ. आरएस पारिक की तीन बेटियां और दो बेटे हैं. उनके बेटा डॉ. आलोक पारिक और डॉ. राजू पारिक हैं. डॉ. आलोक पारिक इंटरनेशनल होम्योपैथी संघ के पहले भारतीय अध्यक्ष बने. जबकि, डॉ. राजू पारिक सर्जन हैं. उनके बड़े पौत्र डॉ. प्रशांत पारिक भी सर्जन हैं. छोटे पौत्र डॉ. आदित्य पारीक होम्योपैथिक चिकित्सक हैं. वह अमेरीका से प्रकाशित होने वाले द होम्योपैथी फिजिशियन जर्नल के सम्पादकीय मंडल के सदस्य हैं. उनकी दोनों पौत्र वधु प्रियंका पारिक और नितिका पारिक भी चिकित्सक हैं.

गोर्वधन से विशेष रिश्ता :डॉ. आरएस पारिक का गोवर्धन से विशेष रिश्ता है. डॉ. पारिक प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को भगवान कृष्ण के भक्तों एवं राधा कुंड क्षेत्र मे रहने वाली संन्यासी माताओं का निशुल्क इलाज विगत कई वर्षों से कर रहे हैं. इसका प्रेरणास्रोत वे अपने आध्यात्मिक गुरु श्रद्धेय गया प्रसाद जी को मानते हैं.

बेटा आलोक पारीक को मिल चुका यश भारती :डॉ. आरएस पारिक का बेटा डॉ. आलोक पारिक को होम्योपैथी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने कैंसर, किडनी और लिवर पर काफी शोध किए हैं. उनके इस संबंध में लगभग 100 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं. बाग फरजाना निवासी नामचीन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आलोक पारिक को 2016 में यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ. आरएस पारीक कहते हैं कि, डॉक्टर की एक मुस्कान से मरीज की आधी बीमारी गायब हो जाती है. डॉक्टर के प्रेम से मरीज का हाल पूछने भर से मरीज खुद को दुरुस्त समझने लगता है. डॉ. आरएस पारीक ने मरीजों से आत्मीय रिश्ता बनाया है. दुनिया के लगभग सभी प्रमुख देशों में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किए जा चुके. उन्हें देश के साथ ही विदेश में भी कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है.


योगी को दी थी दवा, मुलायम भी रहे मुरीद :सीएम योगी आदित्यनाथ के बाएं हाथ में एलर्जी हो गई थी. ये बात सन 2021 की है. उसी साल अगस्त माह में जब सीएम योगी आगरा आए तो खेरिया एयरपोर्ट पर डा. आरएस पारिक उनसे मिलने पहुंचे. वीआईपी लाउंज में सीएम का हाथ देखा. पांच मिनट चर्चा के बाद डॉ. आरएस पारिक ने सीएम योगी को 15 दिन की होम्योपैथी दवा दी. कहा कि इतने दिनों में सब ठीक हो जाएगा. इसके साथ ही पूर्व रक्षामंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी डॉ. आरएस पारिक के मुरीद रहे. वे जब भी आगरा आते थे, तब डॉ. पारीक से मिलते थे. कई बार उनका इलाज डॉ. पारिक के यहां से चला. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आगरा आने पर डॉ. पारिक से भेंट करते रहे हैं.

पुस्तक में अनुभव का पिटारा समेटा :डॉ. आरएस पारिक की पुस्तक 'होम्योपैथी फॉर एक्यूट्स एंड इमरजेंसीज' में पूरी जिंदगी की मेहनत का निचोड़ है. पुस्तक में ब्रेन हैमरेज, बेहोशी, उल्टी दस्त, मानसिक विकार, एक्यूट पेन, किडनी व लीवर से संबंधित बीमारी व जोड़ों में दर्द से निजात के तरीके बताए गए हैं. साथ ही कौन सी दवा मरीजों को फायदा करेगी. इस विषय में भी बताया गया है. उनके पुत्र डॉ. आलोक पारिक कहते हैं कि, इमरजेंसी में एलोपैथ की तरह ही होम्योपैथी भी इलाज करती है. खास बात यह है कि, होम्योपैथी के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं.

यह भी पढ़ें :भारतीय पैराबैडमिंटन टीम के चीफ कोच गौरव खन्ना को भी मिला पद्मश्री, बोले- यह सम्मान मेरे लिए संजीवनी की तरह

Last Updated : Jan 26, 2024, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details