मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा को मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी? घर पर क्यों लग रहा भाजपा नेताओं का जमावड़ा? - MAHENDRA SINGH MEET NAROTTAM

मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष पर कयासों का दौर. ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत दिग्गज नेताओं से नरोत्तम मिश्रा के मिलने की खबरें चर्चाओं में.

MAHENDRA SINGH MEET NAROTTAM
डॉ महेंद्र सिंह ने नरोत्तम से की कमराबंद मुलाकात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 4:17 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 8:54 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी में इन दिनों पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम सुर्खियों में है. अगले प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले नरोत्तम मिश्री के घर नेताओं का जमावड़ा कई ईशारे कर रहा है. यूं तो लोकसभा चुनाव के बाद से न्यू ज्वानइनिंग टोली के संयोजक डॉ. मिश्रा नई जवाबदारी की बाट जोह रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से राजधानी भोपाल में बीजेपी नेताओं की मुलाकात का केन्द्र डॉ. नरोत्तम मिश्रा का आवास है. पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में चर्चा की.

सिंधिया के बाद अब पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से दिग्गज नेताओं की मुलाकातों ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है.

क्यों नरोत्तम के निवास पर पहुंचे प्रदेश प्रभारी?

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने गुरुवार को पूर्व गृह मंत्री व प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. हालांकि मुलाकात के बाद उन्होंने इस बंद कमरा बैठक का ब्यौरा मीडिया को नहीं दिया, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश के बीच मध्य प्रदेश इन दिग्गज नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि खुद डॉ नरोत्तम मिश्रा इस तरह की नेताओं से मुलाकातों को सामान्य बता चुके हैं. ये भी कह चुके हैं कि वे किसी भी तरीके से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में नहीं है.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा (ETV Bharat)

हालांकि ठीक इसी समय में हर दिन कोई न कोई दिग्गज नेता उनसे मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं, जो कई संदेश दे रहा है. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं, "डॉ नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के उन नेताओं में से हैं. जो अपनी ताकत दिखाना जानते हैं. इस समय जब वे लगभग पार्टी की मुख्यधारा से अलग हैं. तब जाहिर है इस तरह से दिग्गज नेताओं का उनसे मुलाकात के लिए पहुंचना उनकी ताकत को दिखाता है. फिर राजनीति में सामयिक बने रहना सबसे जरूरी होता है. नरोत्तम मिश्रा हमेशा इस बात का प्रयास करते हैं."

सिंधिया से भी बंद कमरे में हुई थी चर्चा (ETV Bharat)

नरोत्तम के साथ इन दिग्गजों की कमराबंद मुलाकात

अब तक मध्य प्रदेश के जो दिग्गज नेता कमरा बंद बैठक कर चुके हैं. उनमें मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शुरूआत होती है. उनके बाद पूर्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुध्दे मुलाकात के लिए पहुंचे. इनके बाद पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नरोत्तम मिश्रा के साथ कमराबांद बैठक की. इस मुलाकात की भी बड़ी चर्चा हुई. फिर 24 घंटे पहले ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नरोत्तम से मुलाकात के लिए पहुंचे. अब प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह ने बंद कमरे में बैठक की.

दिल्ली की ताजपोशी के बाद साफ होगी तस्वीर

दिल्ली में बीजेपी की सरकार का गठन हो जाने के बाद मुमकिन है कि पाटी मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आगे बढ़े. मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पहले 10 फरवरी को भोपाल आना था, लेकिन ये तारीख आगे बढ़ गई. इस बीच डॉ नरोत्तम मिश्रा से बढ़ी नेताओं की मुलाकात भी सियासी संदेश दे रही हैं.

Last Updated : Feb 14, 2025, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details