लखनऊ : देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का आज परिनिर्वाण दिवस है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. उन्होंने बीएसपी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलें. हमेशा दूसरों का उपकार करें, सभी का सहयोग करें.
मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट : बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि देश के करोड़ों गरीबों, दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े बहुजनों के सच्चे मसीहा भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर को, देश-विदेश में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों की तरफ से आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन और अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं. देश के लिए निर्मित अनुपम संविधान के जरिए भीमराव अंबेडकर शोषितों-पीड़ितों के लिए हमेशा उम्मीद की किरण हैं. वे लोगों के दिलों में बसे हैं. सरकार भी उनके संविधान पर सही से अमल करके बहुजनों का हित व कल्याण करे. इससे भारत गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त अमन चैन, सुख, समृद्धि वाला महान देश बने.