लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से प्रदेश के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग कराई गई. इसमें च्वॉइस फिलिंग में बीटेक के लिए 41730 अभ्यर्थियों ने अपनी सीटें चुनीं. पिछले साल यह आंकड़ा 28 हजार के करीब था. इस बार बीटेक में प्रवेश के लिए पंजीकरण भी करीब 50 हजार हुआ है. यह पिछले साल से करीब 17 हजार ज्यादा है. वहीं, एमबीए एवं एमसीए के लिए 2121 ने अपने विकल्प भरे. च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 8 अगस्त थी.
एकेटीयू के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि सीट अलॉटमेंट 10 अगस्त (आज) को होगा. पहले राउंड में बीटेक में प्रवेश के लिए सरकारी संस्थानों छात्रों की पहली पसंद बने. इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग टेक्नोलॉजी, लखनऊ की छह सौ सीटों के सापेक्ष 25 हजार छात्रों ने अपनी पहली च्वॉइस भरी है.