उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू एडमिशन, बीटेक में प्रवेश के लिए 41 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भरी अपनी च्वॉइस, सीट अलॉटमेंट आज - AKTU BTech Admission Choice Filling - AKTU BTECH ADMISSION CHOICE FILLING

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है. बीटेक के 41730 अभ्यर्थियों ने अपनी सीटें चुन ली हैं. अन्य विभिन्न पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 8:41 AM IST

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से प्रदेश के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग कराई गई. इसमें च्वॉइस फिलिंग में बीटेक के लिए 41730 अभ्यर्थियों ने अपनी सीटें चुनीं. पिछले साल यह आंकड़ा 28 हजार के करीब था. इस बार बीटेक में प्रवेश के लिए पंजीकरण भी करीब 50 हजार हुआ है. यह पिछले साल से करीब 17 हजार ज्यादा है. वहीं, एमबीए एवं एमसीए के लिए 2121 ने अपने विकल्प भरे. च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 8 अगस्त थी.

एकेटीयू के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि सीट अलॉटमेंट 10 अगस्त (आज) को होगा. पहले राउंड में बीटेक में प्रवेश के लिए सरकारी संस्थानों छात्रों की पहली पसंद बने. इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग टेक्नोलॉजी, लखनऊ की छह सौ सीटों के सापेक्ष 25 हजार छात्रों ने अपनी पहली च्वॉइस भरी है.

इसी तरह की पहली पसंद में बीआईटी झांसी, केएनआईटी सुल्तानपुर छात्रों की पहली पसंद हैं. इस वर्ष पहली बार उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच शुरू हो रही है. उसमें करीब 5 हजार छात्रों ने च्वॉइस फिलिंग भरी है.

सीयूईटी-यूजी के आधार पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है. पंजीकरण 12 अगस्त तक चलेगा. बीटेक एग्रीकल्चर, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर का डिजाइन, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट, बीबीए, बीसीए, बी फैड, बीएचएमसीटी, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड, सेकंड ईयर बीटेक, एवं सेकेंड ईयर बी फार्मेसी में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :सीक्यूबी कार्बाइन की 3 टेस्टिंग सफल, 200 मीटर रेंज की क्षमता वाला यह हथियार बढ़ाएगा सेना की ताकत, पढ़िए खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details