लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के बीटेक, एमटेक और एमबीए के 434 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) में हुआ है. कंपनी की ओर से नेशनल टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था. इसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसे पहले चरण के परीक्षा परिणाम में 1321 छात्र चयनित हो चुके हैं. कंपनी की ओर से दूसरे चरण के परिणाम में छात्रों का चयन हुआ है.
इन प्रोफाइल में चुने गए छात्र: कंपनी की ओर से तीन प्रोफाइल प्राइम, डिजिटल और निंजा में इन छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयनित किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में कैंपस प्लेसमेंट मिलने पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने छात्रों बधाई दी. उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट कराने पर विश्वविद्यालय का प्रयास है.
37 छात्रों को 11 लाख का पैकेजः टीसीएस की तरफ प्राइम प्रोफाइल में 37 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रूपये सालाना का पैकेज मिला है. इसके अलावा डिजिटल प्रोफाइल में 122 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रूपये सालाना और निंजा में 275 छात्रों का चयन तीन लाख 60 हजार रूपये सालाना के पैकेज पर कंपनी ने किया है. इन छात्रों का चयन कंपनी की ओर से शॉर्टलिस्टेड 3778 छात्रों में से हुआ है.