उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11 लाख के पैकेज से नौकरी की शुरुआत, 434 छात्रों का लक शानदार, टेक कंपनी ने लगाई ऑफरों की झड़ी - campus placement - CAMPUS PLACEMENT

एक दिग्गज टेक कंपनी ने 434 छात्रों पर ऑफर की बारिश कर दी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Dr APJ Abdul Kalam Technical University AKTU campus placement tcs jobs tata consultancy services 2024
एकेटीयू के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिली जॉब. (photo credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Sep 6, 2024, 7:32 AM IST

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के बीटेक, एमटेक और एमबीए के 434 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) में हुआ है. कंपनी की ओर से नेशनल टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था. इसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसे पहले चरण के परीक्षा परिणाम में 1321 छात्र चयनित हो चुके हैं. कंपनी की ओर से दूसरे चरण के परिणाम में छात्रों का चयन हुआ है.


इन प्रोफाइल में चुने गए छात्र: कंपनी की ओर से तीन प्रोफाइल प्राइम, डिजिटल और निंजा में इन छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयनित किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में कैंपस प्लेसमेंट मिलने पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने छात्रों बधाई दी. उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट कराने पर विश्वविद्यालय का प्रयास है.

37 छात्रों को 11 लाख का पैकेजः टीसीएस की तरफ प्राइम प्रोफाइल में 37 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रूपये सालाना का पैकेज मिला है. इसके अलावा डिजिटल प्रोफाइल में 122 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रूपये सालाना और निंजा में 275 छात्रों का चयन तीन लाख 60 हजार रूपये सालाना के पैकेज पर कंपनी ने किया है. इन छात्रों का चयन कंपनी की ओर से शॉर्टलिस्टेड 3778 छात्रों में से हुआ है.


इंटरव्यू में पूछे गए थे इन विषयों के सवाल: पिछले दिनों कंपनी ने विश्वविद्यालय परिसर में पर्सनल राउंड के तहत साक्षात्कार लिया था. छात्रों से उनके टेक्निकल नॉलेज इंटरनेट, कम्प्यूटर क्लाउडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि सवाल पूछे गये थे. इसके अलावा छात्रों के व्यक्तित्व का भी परीक्षण कंपनी के विशेषज्ञों ने किया था. छात्रों के कम्युनिकेशन स्किल को भी परखा गया. सभी मानकों का परीक्षण करने के बाद कंपनी ने परिणाम घोषित कर दिया है.

सबसे ज्यादा जॉब इन कॉलेजों के छात्रों के पास

कॉलेज चयनित छात्र
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद 220
केआईईटी गाजियाबाद 170
अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद 145
पीएसआईटी कानपुर 106



ये भी पढ़ेंः अब योगी सरकार 2.44 लाख कर्मचारियों की नहीं रोकेगी सैलरी, फैसला लिया वापस

ये भी पढ़ेंः यूपी का मोस्ट वांटेड भेड़िया: योगी सरकार की 60 टीमें, 5 जिलों के अफसर-पुलिस, फिर भी एक के बाद एक शिकार कर रहा आदमखोर

Last Updated : Sep 6, 2024, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details