जमशेदपुर: जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी अपनी बहु के लिए आवास में छिप-छिप कर मीटिंग कर रहे हैं, जो संवैधानिक पद का दुरूपयोग है. अजय कुमार ने पत्र के जरिये राष्ट्रपति से उनके इस्तीफे की मांग की है. वहीं भाजपा ने उनके बयान को निराधार बताते हुए कहा कि अजय कुमार सामंतवादी हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा का माहौल पूरी तरह गर्म होता जा रहा है. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा का टिकट मिलने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर सोमवार को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जमशेदपुर पहुंचे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि रघुवर दास में अगर हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें, महिला को आगे कर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान का अपमान करना भाजपा एवं भाजपाईयों की नीयत बन गई है. आचार संहिता लागू होने के दौरान ओडिशा के राज्यपाल संवैधानिक पद पर रहते हुए चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं. इसकी शिकायत मैंने राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त से की है. साथ ही राज्यपाल पद से इस्तीफा की मांग की है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि रघुवर दास का संवैधानिक पद पर रहते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक करना नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि मैं जब एसपी था तब गुंडागर्दी खत्म की थी. अब रघुवर दास के परिवार की गुंडागर्दी खत्म करने के लिए मैदान में उतरा हूं.