रांची: झारखंड में पहले से ही बेहद कमजोर संगठन के चलते सिर्फ एक विधायक वाली पार्टी बनकर रह गयी राष्ट्रीय जनता दल के अंदर का विवाद आज पटना की सड़कों पर सार्वजनिक हो गई. करीब एक महीना पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव द्वारा पार्टी से छह वर्षों के लिए निलंबित किये गए पलामू के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा और राजद जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू भुइंया अपने दर्जनों समर्थकों के साथ तख्ती बैनर लेकर पटना पहुंच गए.
पटना पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल से निलंबित नेता मोहन विश्वकर्मा ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव पर राज्य में पार्टी को कमजोर करने, तानाशाही रवैया अपनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग की है. पटना से मिली जानकारी के अनुसार पलामू के दोनों नेताओं की मुलाकात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई है. उन्होंने दोनों नेताओं की पूरी बात सुनी है और इस मामले पर जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर पार्टी हित में फैसला लेने की कही है.
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी की गोपनीयता भंग करने का लगा था आरोप