बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारात आने से पहले घर में लगी आग, बेतिया में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख - Fire In Bettiah - FIRE IN BETTIAH

Fire In Bettiah: बेतिया में एक बार फिर आग लगने से एक दर्ज घर जलकर राख हो गए. इस आग लगी में तीन घरों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. बताया जा रहा कि इनमें एक घर ऐसा भी था जहां आज बारात आने वाली थी. घर के लोग लड़की की शादी में व्यस्त थे. तभी यह हादसा हुआ.

Fire In Bettiah
बारात आने से पहले घर में लगी आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 8:29 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में अभी 2 हफ्ते पहले ही मीना बाजार स्थित दो दुकान में आग लग गई थी. यह घटना अभी तक लोगों के जहन से उतरी भी नहीं थी कि शहर में एक बार फिर से अगलगी की घटना सामने आ गई है. इस बार आग लगने से एक दर्ज घर जलकर राख हो गए है.

तीन घरों में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट:मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गया हैं. तीन घरों में गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया हैं. जिस कारण कई घर आग की चपेट में आ गए. इस अगलगी कि घटना में एक ऐसा भी घर चपेट में आ गया, जहां आज लड़की की शादी होने वाली थी. उस घर के लोग बारात के आने की तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन इससे पहले ही उनका पूरा घर जलकर राख हो गया. साथ ही घर में रखा शादी का सारा सामान जल गया.

एक दर्जन घर जलकर राख: मिली जानकारी के अनुसार, घटना बैरिया के बैरिया प्रखंड के पखनाहा डुमरिया पंचायत की है. जहां आग लगने से लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. बताया जा रहा कि किसी एक घर में आग लगी थी. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गया. इस दौरान तीन घरों में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया.

लड़की की शादी होने वाली थी: बताया जा रहा कि एक घर में आज बरात आने वाली थी. लड़की की शादी थी और शादी की समुचित तैयारी कर ली गई थी. लेकिन इस आग लगी में सब कुछ जलकर राख हो गया. लाखो की सम्पति का नुकसान हुआ हैं. घर में रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज, गहने सबकुछ जलकर खाक हो गया है.

घंटों बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम:वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद फायर बिग्रेड की टीम घंटो लेट से पहुंची. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्क्त के बाद खुद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए थे.

इसे भी पढ़े- सिगरेट की चिंगारी से रूई की दुकान और होटल में लगी आग, हिरासत में 2 युवक - Fire In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details