दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईडी के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, आप का आरोप- दबाव न बनाये मोदी सरकार - Arvind kejriwal ed summon

liquor scam in delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज शराब घोटाले मामले में ईडी के सामने पेश होना है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को सातवीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन पहले की तरह ही मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने एक बार फिर समन भेज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन पहले की तरह ही मुख्यमंत्री ईडी दफ्तर नहीं गये. आम आदमी पार्टी का कहना है मामला कोर्ट में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को तय है. रोज़ समन भेजने की बजाय कोर्ट के फ़ैसले का इंतजार करे ईडी. हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे. इस तरह दबाव ना बनाये मोदी सरकार. अभी दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पहले की कह चुके हैं कि अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है. 16 मार्च को कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है तो ऐसे में ईडी द्वारा भेजे गए समन का कोई मतलब नहीं रह जाता है. इसलिए आज भी अरविंद केजरीवाल के ईडी के द्वारा भेजे गए समन पर पेश होने पर संशय है.

गत 21 फरवरी को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर समन भेजकर उन्हें आज यानि 26 फरवरी को पूछताछ के लिए मुख्यालय में बुलाया था. दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गैर कानूनी बता चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेज दिया है.

ईडी द्वारा 21 फरवरी को भेजे गए समन पर आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पिछली बार जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिए गए समन को लेकर ईडी न्यायलय पंहुचा, तो भाजपा के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था, कि अब न्यायालय में मामला आ गया है अब कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखी थी कि विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और दिल्ली के 2 करोड लोगों का भविष्य इस बजट से जुड़ा होता है, तो मुझे 16 मार्च तक का समय इस बजट सत्र के लिए दिया जाए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, LG ने CM केजरीवाल को बोला

न्यायालय ने भी इस बात की गंभीरता को समझते हुए अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च तक का समय दिया. परंतु यह बात समझ के बिल्कुल परे है, कि आखिर ईडी को ऐसी क्या जल्दबाजी है, कि कोर्ट के आदेश देने के बावजूद ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिरसे समन भेज दिया है. उन्होंने कहा कि "वे ईडी से पूछना चाहते हैं कि यदि आपको अपनी ही चलानी थी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की जरूरत ही क्या थी. क्या आपको न्यायालय पर भरोसा नहीं है." सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी ईडी अरविंद केजरीवाल जी को समन भेज कर इस प्रकार से परेशान कर रही है, इस बात से एक शक मन में पैदा होता है, कि इसके पीछे जरूर कोई राजनीतिक साजिश छुपी हुई है.

बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए समन पर अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर क़ानूनी समन मानने को तैयार हैं. ईडी के समन को ग़ैर क़ानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था. केजरीवाल शराब घोटाले को लेकर शुरू से केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल बोले- सातों सीटें इंडिया गठबंधन को दे दो, 15 दिन के भीतर सारे बिल जीरो हो जाएंगे

Last Updated : Feb 26, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details