नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने एक बार फिर समन भेज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन पहले की तरह ही मुख्यमंत्री ईडी दफ्तर नहीं गये. आम आदमी पार्टी का कहना है मामला कोर्ट में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को तय है. रोज़ समन भेजने की बजाय कोर्ट के फ़ैसले का इंतजार करे ईडी. हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे. इस तरह दबाव ना बनाये मोदी सरकार. अभी दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है.
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पहले की कह चुके हैं कि अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है. 16 मार्च को कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है तो ऐसे में ईडी द्वारा भेजे गए समन का कोई मतलब नहीं रह जाता है. इसलिए आज भी अरविंद केजरीवाल के ईडी के द्वारा भेजे गए समन पर पेश होने पर संशय है.
गत 21 फरवरी को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर समन भेजकर उन्हें आज यानि 26 फरवरी को पूछताछ के लिए मुख्यालय में बुलाया था. दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है. दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गैर कानूनी बता चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेज दिया है.
ईडी द्वारा 21 फरवरी को भेजे गए समन पर आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पिछली बार जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिए गए समन को लेकर ईडी न्यायलय पंहुचा, तो भाजपा के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था, कि अब न्यायालय में मामला आ गया है अब कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कोर्ट के समक्ष अपनी बात रखी थी कि विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और दिल्ली के 2 करोड लोगों का भविष्य इस बजट से जुड़ा होता है, तो मुझे 16 मार्च तक का समय इस बजट सत्र के लिए दिया जाए.