पलामू: बिजली कनेक्शन के विवाद में पलामू में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान कर रही है. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के सेमरटांड के इलाके में पूर्व कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दूसरे मृतक की पहचान बिजली मिस्त्री राकेश कुमार दास के रूप में हुई है.
दरअसल, पुलिस ने घटनास्थल से बिजली का तार, टूटी हुई रायफल, दो खोखा बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजमोहन पोलू ने घर में बिजली को ठीक करने के लिए मिस्त्री को बुलवाया था. बिजली के तार को ठीक करवाने के दौरान किसी के साथ विवाद हुआ है. राजमोहन पोलू और आरोपियों के बीच काफी देर तक संघर्ष हुआ है. इसी संघर्ष में राजमोहन की गोली मारकर हत्या की गई है, जबकि बिजली मिस्त्री को दौड़कर गोली मारी गई है.
पुलिस ने हत्याकांड में जांच के लिए स्निफर डॉग की भी सहायता ली थी. डॉग हत्या के आरोपियों के संदिग्ध के गैराज और घर तक गई थी. दरअसल 2017 में राजमोहन ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पड़ोसी घर बना रहा था इसी दौरान जमीन का विवाद हुआ था. राजमोहन ने अपने लाइसेंसी राइफल से उसे गोली मारी थी. पलामू कोर्ट ने पूरे मामले में राजमोहन को 10 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई. दो महीने पहले राजमोहन जेल से बाहर निकले थे और अपनी पत्नी को लोकसभा का चुनाव लड़वाने के लिए कई जगह संपर्क कर रहे थे.
बरामद रायफल की की जा रही जांच
पुलिस को राजमोहन के शव के पास से रायफल का नाल और बिजली मिस्त्री के शव के पास से रायफल का बट मिला है. 2017 में हुए हत्याकांड के बाद राजमोहन का रायफल जब्त कर लिया गया था और लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजमोहन के पत्नी के पास भी हथियार का लाइसेंस है.