जमुई:जिले में पति पत्नी के झगड़े में सनकी पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नी और अपनी मासूम बच्ची की हत्या कर दी. आमतौर पर ऐसी घटनाओं के पीछे का कारण भी बड़ा होता है, लेकिन इस घटना का जो कारण पति बता रहा है, उसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा है.
सनकी पति ने पत्नी और बेटी को मार डाला: मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पैलबाजन पंच पहाड़ी का है, जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अपने बच्चे की भी हत्या कर दी. उसके बाद खुद को चाकू से मारकर जख्मी कर लिया. पति ने चाकू से अपना गला काटने की कोशिश की. फिलहाल गंभीर रूप से घायल सनकी पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बच्ची को दूध पिलाने को लेकर विवाद: वहीं सनकी पति का बयान सुनकर सभी का माथा घूम गया है. अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर देने वाला सनकी पति ओलायत अंसारी पिता असरफ अंसारी 30 वर्षीय का कहना है कि बच्चे को दूध पिलाने को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया.
"इसी बात को लेकर पत्नी ने मुझपर चाकू से वार कर दिया तो हमने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली. बच्चे को इसलिए मार दिया कि जब मां ही नहीं रही तो उसकी देखरेख कौन करेगा."-ओलायत अंसारी