नई दिल्ली:राजधानी में अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार रात दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौका-ए-वारदात पर क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम और नॉर्थ वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को भी जांच में शामिल किया गया.
फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल तहकीकात की जा रही है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि इलाके में कुछ नाबालिग लड़कों द्वारा नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है. अगर इसका कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट या ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया जाता है. आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे भी यही कारण है.