नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिल्ली की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाती दिखाई दे रही हैं. बारिश के बाद कभी वह जल भराव पर निशाना साधती हैं तो कभी अस्पतालों की हालत पर. इसी कड़ी में स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अस्पताल का दौरा कर वहां की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक वीडियो के साथ लिखा, "दिल्ली के इहबास अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. लोग घंटों घंटों दवा लेने के लिए अस्पताल के बाहर सड़क पर ठंड में सोते हैं। सुबह काउंटर खुलता है, भीड़ अंदर किसी तरह पहुंचती है तो दवा नहीं मिलती। इस अस्पताल के बाहर मुझे 70-80 साल के बुजुर्ग और महिलाएं ठंड में ठिठुरते हुए मिले. ये है बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान? ना टॉयलेट साफ है, ना पीने को पानी मिलता है. सोशल मीडिया, रील और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ अच्छा दिखता है. हक़ीक़त देखने की ना नियत है ना हिम्मत."
दिल्ली के IHBAS अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। लोग घंटों घंटों दवाई लेने के लिए अस्पताल के बाहर सड़क पर ठंड में सोते हैं। सुबह काउंटर खुलता है, भीड़ अंदर किसी तरह पहुँचती है तो दवा नहीं मिलती।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 29, 2024
इस अस्पताल के बाहर मुझे 70-80 साल के बुजुर्ग और महिलाएँ ठंड में ठिठुरते हुए मिले। ये… pic.twitter.com/ZAO4AajxN4
स्वाति मालीवाल ने इससे पहले भी दिल्ली में हुई बरसात के बाद जलभराव पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने द्वारका और विकासपुरी इलाके में जलभराव के वीडियो को साझा किया था और लिखा था कि एक दिन की बारिश से इन इलाकों के हालात बद से बदतर हो गए हैं. गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में विभव कुमार के साथ हुई तथाकथित मारपीट के बाद से ही आम आदमी पार्टी से अपना अलगाव कर लिया था और उसके बाद वह लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलकर खड़ी दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: