अंबाला :हरियाणा के अंबाला शहर के नाहन हाउस में दो बहनों की घर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर डाली है.
घर में मिली दो बहनों की लाश :अंबाला शहर के नाहन हाउस इलाके में 11 साल की योगिता और 7 साल की अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. लाशें मिलने की ख़बर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी. अभी तक कि मिली जानकारी के मुताबिक एक बहन के गले पर निशान है और उसके मुंह से खून निकल रहा था. परिवार ने पूरे मामले में हत्या का आशंका जताई है.
बहनों की एक लड़के से हुई थी बहस :बच्चियों के भाई ने बताया कि उनमें से कोई भी घर पर नहीं था. उसकी बहनों की सुबह इलाके के ही एक लड़के के साथ बहस हुई थी. वो नशेड़ी किस्म का युवक है और उन्हें उस पर ही हत्या का शक है. हत्या की ख़बर फैलते ही इलाके में डर का माहौल बन गया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है