हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश - Double murder in Ambala - DOUBLE MURDER IN AMBALA

Double murder in Ambala : हरियाणा के अंबाला में दो बहनों के मर्डर का मामला सामने आया है. दोनों सगी बहनों की लाश घर में संदिग्ध हालातों में मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Double murder in Ambala Haryana dead bodies of two sisters found in their house
अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 31, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 4:16 PM IST

अंबाला में मासूम बच्चियों का दुश्मन कौन ? (Etv Bharat)

अंबाला :हरियाणा के अंबाला शहर के नाहन हाउस में दो बहनों की घर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर डाली है.

घर में मिली दो बहनों की लाश :अंबाला शहर के नाहन हाउस इलाके में 11 साल की योगिता और 7 साल की अमायरा की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. लाशें मिलने की ख़बर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी. अभी तक कि मिली जानकारी के मुताबिक एक बहन के गले पर निशान है और उसके मुंह से खून निकल रहा था. परिवार ने पूरे मामले में हत्या का आशंका जताई है.

अंबाला के घर में मिली दो बहनों की लाशें (Etv Bharat)

बहनों की एक लड़के से हुई थी बहस :बच्चियों के भाई ने बताया कि उनमें से कोई भी घर पर नहीं था. उसकी बहनों की सुबह इलाके के ही एक लड़के के साथ बहस हुई थी. वो नशेड़ी किस्म का युवक है और उन्हें उस पर ही हत्या का शक है. हत्या की ख़बर फैलते ही इलाके में डर का माहौल बन गया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

बहनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप (Etv Bharat)
Last Updated : Jul 31, 2024, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details